कभी दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज रहता था, अब वही बेटा बना पायलट...एक झटके में बदल गई परिवार की लाइफ

कहते हैं कामयाबी भी उसी के कदम चुमती है, जिसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की हो। कुछ ऐसा ही कर दिखाया राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले एक युवा ने, जो अब पायलट बन गया है। कभी उसके  परिवार के हालात इतने बुरे की खाने के भी लाले पड़ जाते हो।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 7, 2023 6:56 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 04:55 PM IST

 टोंक (राजस्थान). हंसता खेलता परिवार, बीच में ही परिवार के शख्स की मौत और फिर परिवार के हालात इतने बुरे की खाने के भी लाले पड़ जाते हो। लेकिन फिर भी परिवार का एक लड़का मेहनत करके लाखों रुपए की नौकरी लग जाता है। पढ़ने में यह कहानी बिल्कुल एक फिल्मी कहानी की तरह लगे लेकिन यह राजस्थान की एक लड़की दीपक की हकीकत है।

सीख लेने वाली है दीपक के परिवार की कहानी
राजस्थान के टोंक जिले के देवली इलाके के रहने वाले दीपक कुमावत हाल ही में एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड में को पायलट के रूप में सिलेक्ट हुए हैं। जो समाज और पड़ोस के लोग गरीबी को देखते हुए दीपक और उसके परिवार को सपोर्ट नहीं करते थे वह आज उसकी तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं।

Latest Videos

मां ने घरों में काम और सिलाई करके बेटे को पढ़ाया
फिलहाल दीपक को ट्रेनिंग पर गया हुआ है। यहां 1 महीने की ट्रेनिंग करने के बाद उसकी जॉइनिंग होगी। दीपक ने बचपन से ही पायलट बनने की ठान ली थी। और इसके लिए 12वीं क्लास में साइंस मैथ्स के साथ पढ़ाई करना शुरू कर दी थी। परिवार ने दीपक को पढ़ाई करने के लिए दिल्ली भी भेज दिया। लेकिन साल 2011 में अचानक दीपक के पिता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पिता के घायल होने के बाद आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं रही। चार बहनों के इकलौते भाई की मां ने घर के कामों के अलावा सिलाई करना शुरू किया और अपने बच्चों का पालन पोषण करना शुरू किया। फिर दीपक को दोबारा वापस दिल्ली भेजा गया। यहां से तैयारी करना शुरू की।

जानिए कितनी होगी सैलरी
दीपक ने घर जाकर के कानपुर और स्पेन में अपनी ट्रेनिंग भी की। लेकिन फिर कोरोना के चलते 2 साल तक वैकेंसी ही नहीं आई। लेकिन दीपक बिल्कुल भी निराश नहीं हुआ और लगातार अपनी मेहनत में लगा यह। जिसके बाद अब वह पायलट बन चुका। दीपक की शुरुआती कमाई ही करीब ढाई लाख से ज्यादा होगी।

यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामलाः BJPसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया एक और धमाका, इस अफसर पर लगाए आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले