राजस्थान में अचानक भारी बारिश: सड़कें दरिया बनीं तो पटरियां भी डूबीं, जानिए क्यों रेगिस्तान हुआ पानी-पानी

Published : Feb 09, 2022, 02:48 PM ISTUpdated : Feb 09, 2022, 02:57 PM IST
राजस्थान में अचानक भारी बारिश: सड़कें दरिया बनीं तो पटरियां भी डूबीं, जानिए क्यों रेगिस्तान हुआ पानी-पानी

सार

राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव के बाद सर्द हवाएं चलने लगी हैं और पूरे राज्य में एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। सीकर जिले में इतनी तेज पानी गिरा कि सड़कें दरिया बन गई।

जयपुर (राजस्थान). एक तरफ जहां देश के अधिकतर राज्यों में पिछले दो से तीन से ठंड़ कम पड़ रही है। वहीं दूसरी और राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव के बाद सर्द हवाएं चलने लगी हैं और पूरे राज्य में एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। सीकर जिले में इतनी तेज पानी गिरा कि सड़कें दरिया बन गई, रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबी नजर आईं।

सड़कें दरिया बनीं तो पटरियां पानी में डूबीं
दरअसल, बारिश का दौर मंगलवार देर शाम से शुरू हुआ जो पूरी रात रूक-रूककर होती रही। सबसे ज्यादा अलवर, चूरू, सीकर बरसात हुई है। जहां जगह-जगह पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गईं। आलम यह था कि इन शहरों में रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गईं। इस दौरान सबसे ज्यादा अलवर में 2.2 सेंटीमीटर यानी 22MM बरसात दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें-बिना सुरक्षा नक्सलियों के गढ़ में स्कूटी से पहुंची महिला विधायक, जहां मारे गए थे 26 नक्सली, पुलिस भी डरती!

कहां कितनी हुई बारिश
बता दें कि बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनूं और दौसा में भी हुई बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। बीकानेर में  5MM बरसात में चूरू में 9MM, फतेहपुर में 6MM बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं जयपुर कलेक्ट्रेट पर देर रात से अलसुबह तड़के तक 9MM बरसात हुई। जयपुर में सबसे ज्यादा 16MM बारिश शाहपुरा कस्बे में हुई। 

यह भी पढ़ें-हरियाणा में अनोखी मिसालः वकील दुल्हन ने हाथ में थामी तलवार और घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची फेरे लेने

इस वजह से रेगिस्तान में हो रही बरसात
वहीं राजस्थान के मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में अभी दो से तीन दिन और बारिश हो सकती है। बुधवार को भी  रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण अचानक से मौसम में बदलाव आया है। 

यह भी पढ़ें-ऊंची बिरादरी की चेतावनी पर घोड़ी नहीं चढ़ा दलित दूल्हा, लेकिन जब बारातियों ने बांधा साफा तो मच गया बवाल
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया