
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर घूमने के लिए आए तेलंगाना क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के डीजी की पत्नी की राजस्थान में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। दरअसल डीजी का परिवार सोमवार शाम तनोट माता के दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते यह हादसा हुआ। तनोट रोड पर अचानक कार पलटने से जहां डीजी की पत्नी की मौत हो गई तो उनका ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि डीजी और उनके गनमैन को बेहद मामूली चोट आई है।
ऐसे हुआ ये भयानक हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गाड़ी की तेज स्पीड के कारण हुआ। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो बीएसएफ की एंबुलेंस के जरिए सभी को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जैसलमेर एसपी समेत कई अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि जिस रोड पर यह हादसा हुआ उस पर वाहनों की आवाजाही भी काफी कम रहती है। ऐसे में गाड़ी तेज स्पीड में थी अचानक इसी कारण से ड्राइवर का ध्यान हटा और यह हादसा हो गया।
हादसा इतना खतरनाक कार 80 से 100 फीट तक पलटती गई
जैसलमेर में हुआ यह हादसा इतना खतरनाक कार की गाड़ी करीब 80 से 100 फीट तक पलटती हुई गई। जिसका एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जगजीत गाड़ी के कांच कई दूर तक बिखरे हुए नजर आए।
हादसे की खबर लगते ही जैसलमेर का पूरा प्रशासन मौके पर
हादसे की जानकारी लगते ही जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत, सीओ प्रियंका कुमावत, बीएसएफ की 166 बटालियन के कमांडेंट विरेंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर नंदलाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें बीएसएफ़ की एम्बुलेंस में जैसलमेर लाया गया। फिर जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में ड्राइवर को एडमिट किया गया। डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोविंद सिंह इलाज के बाद रामगढ़ लौटे। रामगढ़ थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।