राजस्थान की राजधानी जयपुर से शादी समारोह में लाखों रुपयों और गहनों के चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चोर दो दुल्हनों के जेवरात समेत नकदी से भरा बैग चुराकर ले गए।
जयपुर. बेटी की शादी अच्छी हो, बेटी को अच्छा ससुराल मिले और पिता माता की कमी कभी खले नहीं... हर पिता का बेटी को विदा करने से पहले यही अरमान होता है। दूसरा अरमान होता है कि शादी की खुशियों के बीच किसी तरह की कोई खलल नहीं आए। लेकिन जयपुर और दौसा में दो शादियों के बीच ऐसा हुआ नहीं। एक दुल्हन की विदाई और एक की शादी से ठीक पहले ऐसे कांड हुए कि पिता के अरमान टूट गए। बेटियों के साथ ही परिवार वाले भी बिलख पडे।
शादी वाले घर से दुल्हन, मां और दो मौसियों के जेवर ले गए चोर, छह लाख कैश भी पार
जयपुर के नजदीक स्थित दौसा जिले में एक परिवार के घर शादी की खुशियों के बीच हंगामा मच गया। आज तड़के चार बजे परिवार के एक सदस्य ने देखा कि दुल्हन के पास वाले कमरे की खिड़की टूटी हुई है। फिर घर में सर्च शुरु की तो पता चला कि तीन बैग चोरी हो गए। एक में दुल्हन के जेवर थे, दूसरे में छह लाख रुपए कैश थे और तीसरे में मां और दो मौसियों के जेवर रखे हुए थे। लाखों रुपयों पर एक ही झटके में हाथ साफ हो गया। परिवार के अधिकतर लोग हरियाणा गए हुए थे बेटी का लग्न भरने के लिए। आज लौटे तो बाद में बांदीकुई पुलिस को सूचना दी गई और केस दर्ज कराया गया।
सीकर से जयपुर आकर आलीशान शादी की थी बेटी कि, लेकिन विदाई से ठीक पहले बड़ी चोरी
वहीं जयपुर के आलीशान मैरिज गार्डन और रिसोट्स में से एक जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित केसर बाग में भी लाखों की चोरी हो गई। दो मई को सीकर निवासी शंकर लाल की बेटी की शादी केसर बाग मैरिज लॉन में थी। लॉन के कई कमरे में बुक थे जिनमें सामान रखा था। दो मई को विदाई से ठीक पहले पिता अपने कमरे में किसी काम से गए तो पता चला कि लॉक टूटा हुआ हैं । कमरे में से पांच लाख पच्चीस हजार रुपए कैश और हीरे के जेवर चोरी हो चुके थे। उनकी कीमत लाखों रुपए में थी।