
जयपुर (राजस्थान). चर्चित IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह खूबसूरत कपल पिंक सिटी जयपुर के एक लग्जरी होटल में सात फेरे लेंगे। दोनों शादी की रीति-रिवाजों के बाद 22 अप्रैल को इसी होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने रिसेप्शन पार्टी भी रखी है। बता दें कि कुछ घंटों बाद ही टीना मराठी परिवार की बहू बन जाएंगी। दुल्हन बनने से पहले उन्होंने दिल की बात कही है जो हर दुल्हन के लिए खास महत्व रहती है।
लंबी पीड़ा और दर्द के बाद आया खूबसूरत पल
दरअसल, दुल्हन बनने से पहले टीना डाबी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा-शादी करना जिंदगी का सबसे यादगार मूवमेंट होता है। मैं भी आम लड़की की तरह शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हूं। शादी का जोड़ा, हो या फिर कपड़े उनको सिलेक्ट करने में बहुत दिक्कत होती है। मैं डेकोरेशन से लेकर सभी चीजें सिलेक्ट कर रही हूं। मेरे लिए ये समय लंबी पीड़ा और दर्द के बाद जिंदगी की सबसे खूबसूरत पल बनने जा रहा है।
मराठी परिवार की बहू बनने जा रहीं टीना डाबी
बता दें कि टीना डाबी के होने वाले दल्हा और आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे मराठी परिवार से संबंध रखते हैं। जबकि टीना डाबी राजस्थानी और मराठी दोनो हैं। क्योंकि उनके पिता राजस्थान से हैं तो मां मराठी परिवार से तालुक रखती हैं। इसलिए जयपुर में होने वाली यह शादी मराठी और राजस्थानी रीति रिवाज शादी होगी। दोनों की परंपराओं का खास कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। प्रदीप गावडे का परिवार एक दिन पहले ही जयपुर पहुंच चुका है।
होटल में गेस्ट के लिए 50 से अधिक रूम बुक
दो आईएएस ऑफिसर की शादी के दो दिन बाद 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है। जिसमें नौकरशाहों और राजनीतिक हस्तियों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आईएएस टीना डाबी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। होटल में गेस्ट के लिए 50 से अधिक रूम बुक किए गए हैं
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।