राजस्थान के टोंक शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शराब के ठेके में एक पुलिसकर्मचारी ने पुलिसगिरी दिखाते हुए शराब की पेटी उठा ले गया। मालिक जब पता चला तो उसने जो सबक सिखाया उसने पुलिसवाले और साथियों को भरी सर्दी में गर्मी ला दी। देखिए घटना का वीडियो।
टोंक (tonk).राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने है। यहां टोल नाके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग टोल नाके पर खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इस कार में एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोग सवार थे। हमले में पुलिसकर्मी के शरीर पर चोट भी लगी थी।
वाइन शॉप से बिना पैसे दिए उठा ली शराब की पेटी
पुलिस ने बताया कि इलाके के झिराना गांव का रहने वाला रतिराम चौधरी अपनी स्कॉर्पियो से बीती शाम 6:30 बजे के करीब अजमेर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे परिचित कॉन्स्टेबल संजय और उसका एक दोस्त विकास मिल गए। ऐसे में ड्राइवर समेत कार में कुल 4 लोग हो गए। कार जब जयपुर भीलवाड़ा रोड पर हाईवे पर गुजरी तो सड़क से 100 मीटर अंदर एक शराब की दुकान पर गाड़ी रोकी। यहां संजय ने फ्री में शराब मांगी। लेकिन सेल्समेन देने से मना कर दिया। इस पर संजय दुकान से एक पेटी बीयर उठा लाया। और कहा कि मैं एक पुलिसकर्मी हूं पैसे नहीं दूंगा। इस पर जब सेल्समैन रामकल्याण ने विरोध जताया तो कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी (rajasthan crime news)।
5 किमी तक पीछा कर मालिक ने सिखाया सबक
इसके बाद शराब के नशे में चूर सभी शराबी गाड़ी लेकर हाईवे पर निकल गए। दिन के पीछे पीछे राम कल्याण और मालिक अपने साथियों के साथ निकल गए। करीब 5 किलोमीटर पीछा करने के बाद सभी उन्होंने 5 किलोमीटर आगे मालपुरा टोल नाके पर स्कॉर्पियो को टच कर लिया। इसके बाद टोल नाके पर ही गाड़ी को बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया। मामले में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया है। क्रॉस मुकदमे के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही सेल्समैन का आरोप है कि बदमाश ठेके से करीब 25 हजार रुपए भी ले गए।
यह भी पढ़े- 2 लड़कों को एक साथ प्यार के चक्कर में फंसा रही थी लड़की, अचानक दोनों का हुआ सामना, हो गया खूनी खेल