अचानक दो भागों में बंट गई ये ट्रेन, स्टेशन पर ही खड़े रह गए 3 डिब्बे

जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी कि वह अचानक दो भागों में बंट गई। जिसके तीन डिब्बे पीछे ही रह गए और बाकी के कोच आगे निकल गए। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार कोई हानि नहीं हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2019 11:00 AM IST

जयपुर. कब क्या हादसा हो जाए किसी को इससकी कोई जानकारी भी नहीं होती है। अचानक ऐसा एक हादसा राजस्थान में देखने को मिला है। जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन निकली ही थी कि वह दो भागों में बंट गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार कोई हानि नहीं हुई है। जैसे ही मौके पर लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी।

स्टेशन से निकलते ही दा भागों में बंट गई ट्रेन
रेलवे की यह घटना जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह हुई है। जैसे ही पूजा एक्सप्रेस स्टेशन से थोड़ी ही आगे बढ़ी थी कि वह दो भागों में बंट गई। जिसके तीन डिब्बे पीछे ही रह गए और बाकी के कोच आगे निकल गए। जैसे ही विभाग को इसकी जानकारी लगी तो गाड़ी को तुंरत रुकवाकर निकले हुए डिब्बों को जुड़वाकर रवाना किया।

Latest Videos

इस वजह से अलग हो गए थे ट्रेन के डिब्बे
जानकारी के मुताबिक ट्रेन जम्मूतवी से अजमेर के लिए जा रही थी उसी दैरान सुबह 10 बजे के आसपास यह घटना हुई। रेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि कपलिंग के जवाइंट से ट्रेन से पिछले हिस्से की तीन डिब्बे अलग हो गए थे। जिसकी वजह से गाड़ी दो भागों में बंट गई थी। जैसे मामले की जानकारी पायलट को लगी तो उसने गाड़ी को रोक दिया। फिर करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम