राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक एक्सीडेंट: सड़क पर बिखर गए लाशों के चीथड़े, चीखते रह गए मासूम बच्चे भी

राजस्थान के बीकानेर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप अचानक बीच सड़क पर पटल गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। 

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ा हादसा सामने आया हैं। एक पिकपअ चालक की लापरवाही के चलते तीन लोगों ने बीच सड़क दम तोड़ दिया। उनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। साथ ही 16 सवारियां घायल भी हो गई, जिनमें 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो गांव में रहने वाले लोग सवार थे पिकअप में, बच्चे भी थे शामिल
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि बीछवाल थाना क्षेत्र में हुसनसर और गैरसर दो गावों के कई लोग इस पिकअप में सवार थे। चालक समेत बीस सवारियां पिकअप में ठूंस ठूस कर भरी हुई थीं। गांव से बाहर निकलने के बाद पिकअप मुख्य सड़क पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा आज दोपहर करीब बारह बजे बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुआ। पिकअप के नीचे दबने से चार साल की सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं  दो अन्य सवारियां मांगीलाल और मोहन ने भी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest Videos

सड़क पर लाशों के चीथड़े बिखर गए
राहगीरों ने बताया की एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हादसे के बाद सड़क पर लाशों के चीथड़े बिखर गए। वहीं कई लोग बुरी तरह हो गए और खून से लथपथ हालत में चीखते रहे। अस्पताल में चीख पुकार मचती रही। सदस्यों केा पीबीएम अस्पता के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप में एक ही परिवार के लोग सवार थे। वे बीकानेर शहर की ओर खरीदारी करने आ रहे थे। परिवार में इसी महीने शादी का आयोजन होने वाला था। लेकिन अब मातम पसरा हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?