
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दिल दहला देने वाला वाला एक्सीडेंट हुआ, जहां एक कार और पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद मां-पिता और बेटी की लाश बाहर निकाली। तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है।
कार पूरी तरह पिचक गई, शव दिखाई तक नहीं दिए
चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी ऐसी पिचक गई की बाहर से शव तक दिखाई नहीं दे रहे थे। अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन जब लोगों को शव दिखाई दिए तो उनके होश उड़ गए।
बीकानेर से जयपुर आ रहा था परिवार
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुआ। जहां छुट्टी के दिन पूरा परिवार हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया। जयपुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह चौहान (35) अपनी पत्नी शुचि(33) और 12 साल के बेटे के साथ बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक एक मोड के पास तरबूज से भरी पिकअप से टकरा गई। टक्कर होते ही गाड़ी के पर खच्चे उड़ गए और तीनों की मौत हो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।