राजस्थान के बीकानेर जिले में छुट्टी यानि संडे का दिन एक परिवार के लिए ऐसा मनहूस साबित हुआ कि दर्दनाक एक्सीडेंट में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दिल दहला देने वाला वाला एक्सीडेंट हुआ, जहां एक कार और पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद मां-पिता और बेटी की लाश बाहर निकाली। तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है।
कार पूरी तरह पिचक गई, शव दिखाई तक नहीं दिए
चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी ऐसी पिचक गई की बाहर से शव तक दिखाई नहीं दे रहे थे। अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन जब लोगों को शव दिखाई दिए तो उनके होश उड़ गए।
बीकानेर से जयपुर आ रहा था परिवार
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास हुआ। जहां छुट्टी के दिन पूरा परिवार हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया। जयपुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह चौहान (35) अपनी पत्नी शुचि(33) और 12 साल के बेटे के साथ बीकानेर से जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक एक मोड के पास तरबूज से भरी पिकअप से टकरा गई। टक्कर होते ही गाड़ी के पर खच्चे उड़ गए और तीनों की मौत हो गई।