राजस्थान के बीकानेर में भयानक एक्सीडेंट: सड़क पर बिखर गए शवों के चीथडे़, टुकड़े और खून देखकर दहल गया दिल

राजस्थान के बीकानेर शहर में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों के शवों के चीथड़े जीप से लेकर सड़क तक फैल गई और जीप की हालत भी कबाड़ की तरह हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 5:29 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 11:24 AM IST

बीकानेर. राजस्थान से बीकानेर जिले से एक दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां ट्रक और जीप की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की स्पॉट पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल भी हुआ है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर घायल को अस्पताल भेजा गया।

टक्कर के बाद सड़क पर जा फिके शव
दरअसल, यह भीषण रोड एक्सीडेंट बीकानेर जिले के लूणकरनसर कस्बे में बुधवार सुबह-सुबह हुआ है। जहां लूणकरणसर की ओर से आ रही जीप बीकानेर तरफ से जा रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भायनक थी कि भिंड़त के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया।  वहीं जीप में बैठे लोग टक्कर होते ही इस तरह उछले की बाहर सड़क पर जा फिके। इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए जाम के हालात बने जिसे कुछ समय के बाद स्थानीय पुलिस ने सुचारु किया। मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शूरू कर दी है।

Latest Videos

यह भी पढ़िए-पिता को शक था कि बेटा उसका नहीं, इसलिए निर्दयी मां ने उठाया ऐसा कदम कि कलेजा कांप जाए, एमपी की शॉकिंग न्यूज

टक्कर लगने के बाद कबाड़ में बदल गई जीप
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का अगला हिस्सा जहां पर इंजन होता है वह पीछे की ओर सवारियों तक आ पहुंचा। जीप चला रहे युवक की भी मौत हो गई। उसका शव जीप में फंसकर रह गया। उसे जैसे तैसे बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शवों के टुकडे गाड़ी और सड़क पर फैल गए थे। उन्हें कपड़े में बटोरकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। जीप बीकानेर से होती हुई गंगानगर की ओर जा रही थी।

मृतकों की सिमों से की जा रही पहचान
बता दें कि अभी तक मृतकों की कोई पहचान नहीं हो सकी है। आलम यह है कि शवों की हालत इतनी बुरी हालत में है कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रही है। लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया जा रहा है ताकि इनकी पहचान हो सके। वहीं एक घायल की जेब से कोई कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-मां की बर्बरता जान कांप जाएगा कलेजा: पहले 2 माह की बेटी को दी भयानक मौत, फिर माइक्रोवेब में डाल दी लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट