नागौर में ट्रक-कार एक्सीडेंटः कार सवार पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

Published : Aug 08, 2021, 08:11 AM ISTUpdated : Aug 08, 2021, 08:14 AM IST
नागौर में ट्रक-कार एक्सीडेंटः कार सवार पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

सार

नागौर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर जिले के कुचामन क्षेत्र में एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है। 

नागौर। राजस्थान के नागौर में शनिवार की देर रात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और कार की भिडंत में पांच लोगों की जान चल गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों में एक बच्ची भी है जिसे अति गंभीर स्थिति में जयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सड़क दुर्घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। 
नागौर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर जिले के कुचामन क्षेत्र में एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है। गंभीर स्थिति में एक बच्ची को जयपुर अस्पताल में डॉक्टर्स ने रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ। कार में सवार लोगों की हादसे में मौत हुई है। 

चुरु के रहने वाले हैं एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले

पुलिस के अनुसार कार और ट्रक के टक्कर में जान गंवाने वाले सभी लोग चुरु के रहने वाले हैं। यह हादसा कम रोशनी और तेज बारिश की वजह से हुआ है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हो गए हैं। 

घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल कुचामन सरकारी अस्पताल में भेजवाने की व्यवस्था की गई। एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर अस्पताल रेफर किया गया है। 

सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया

कुचामन शहर में हुए इस हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि नागौर के कुचामन सिटी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद