नागौर में ट्रक-कार एक्सीडेंटः कार सवार पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

नागौर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर जिले के कुचामन क्षेत्र में एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है। 

नागौर। राजस्थान के नागौर में शनिवार की देर रात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और कार की भिडंत में पांच लोगों की जान चल गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों में एक बच्ची भी है जिसे अति गंभीर स्थिति में जयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सड़क दुर्घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। 
नागौर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागौर जिले के कुचामन क्षेत्र में एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है। गंभीर स्थिति में एक बच्ची को जयपुर अस्पताल में डॉक्टर्स ने रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ। कार में सवार लोगों की हादसे में मौत हुई है। 

चुरु के रहने वाले हैं एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले

Latest Videos

पुलिस के अनुसार कार और ट्रक के टक्कर में जान गंवाने वाले सभी लोग चुरु के रहने वाले हैं। यह हादसा कम रोशनी और तेज बारिश की वजह से हुआ है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हो गए हैं। 

घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल कुचामन सरकारी अस्पताल में भेजवाने की व्यवस्था की गई। एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर अस्पताल रेफर किया गया है। 

सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताया

कुचामन शहर में हुए इस हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि नागौर के कुचामन सिटी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha