सोशल मीडिया में जरिए हनी ट्रैप में फंसा PTटीचर को बुलाया घर, धमकाकर लिए 20 लाख के चैक, शिकायत पर पकड़ाए आरोप

Published : Jul 29, 2022, 06:26 PM IST
सोशल मीडिया में  जरिए हनी ट्रैप में फंसा PTटीचर को  बुलाया घर, धमकाकर लिए 20 लाख के चैक, शिकायत पर पकड़ाए आरोप

सार

राजस्थान के उदयपुर में एक महिला द्वारा सोशल मीडिया  के माध्यम से एक PTI शिक्षक को बातों मे फंसा कर अपने घर बुला के धमकाकर ठगने का मामला आया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें की पुलिस ने हनी ट्रैप मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने एक पीटीआई को पहले तो एक महिला के जरिए बांतों में फंसाया। इसके बाद पीटीआई को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और वीडियो वायरल करने के नाम पर उस से 20 लाख रुपए के दो चैक ले लिए। पीड़ित पीटीआई ने जब पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों मोनिका, आसपुर,विक्रम, भवान सिंह, केसर सिंह और लोकेश को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया है।

पीड़ित शिक्षक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

उदयपुर में झाडोल इलाके के एक PTI ने 22 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि उसे एक महिला ने व्हाट्सएप पर कॉल किया। लगातार दो दिन तक दोनों के बीच फोन पर बात भी हुई। इसी बीच महिला उसे घर भी बुलाने लगी। 25 जुलाई को महिला ने पीटीआई को कहा कि वह घर पर अकेली है तो ऐसे में शिक्षक भी उसके घर पर जाने के लिए राजी हो गया। इसके बाद पीटीआई को महिला एक चौराहे पर खड़ी मिली। यहीं से वह टीचर को अपने साथ बाइक पर बैठा ले गई। पीड़ित भी महिला की बातों में आकर उसके घर पहुंचा। घर पहुंचने के तुरंत बाद ही वहां दो-तीन लोग पहुंच गए। ऐसे में महिला ने टीचर को कहा कि वह बाथरूम में छिप जाए।

शिक्षक से की मारपीट और मांगी रकम 

टीचर बाथरूम में गया तो वहां एक युवक आया और टीचर से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया और टीचर का वीडियो बनाने लग गया। साथ ही 20 लाख रुपए की मांग भी की। धमकाते हुए सभी बदमाश टीचर को उसके घर पर ले गए जहां 10-10 लाख के दो चेक ले लिए। इसके बाद टीचर ने एसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। रिपोर्ट में टीचर ने बताया कि बदमाश लगातार उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी भी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस से आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों से कई और ऐसे ही मामलों के खुलासे होने की संभावना है।

अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी ऐसे शिकार को ढूंढते जो पैसे वाला हो। इसके लिए वह पीटीआई की पिछले कई दिनों से नजर रखे हुए थे। साथ ही महिला आरोपी टीचर को जिससे घर में लेकर गई थी वह भी उन्होंने इसी काम के लिए किराए पर लिया था।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में हुआ सड़क हादसा, खाई के किनारे लटका ट्रक, रेस्क्यू में लगा समय, मदद मांगते मांगते गई खलासी की जान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया