सोशल मीडिया में जरिए हनी ट्रैप में फंसा PTटीचर को बुलाया घर, धमकाकर लिए 20 लाख के चैक, शिकायत पर पकड़ाए आरोप

राजस्थान के उदयपुर में एक महिला द्वारा सोशल मीडिया  के माध्यम से एक PTI शिक्षक को बातों मे फंसा कर अपने घर बुला के धमकाकर ठगने का मामला आया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 29, 2022 12:56 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिलें की पुलिस ने हनी ट्रैप मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने एक पीटीआई को पहले तो एक महिला के जरिए बांतों में फंसाया। इसके बाद पीटीआई को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और वीडियो वायरल करने के नाम पर उस से 20 लाख रुपए के दो चैक ले लिए। पीड़ित पीटीआई ने जब पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों मोनिका, आसपुर,विक्रम, भवान सिंह, केसर सिंह और लोकेश को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया है।

पीड़ित शिक्षक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Latest Videos

उदयपुर में झाडोल इलाके के एक PTI ने 22 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि उसे एक महिला ने व्हाट्सएप पर कॉल किया। लगातार दो दिन तक दोनों के बीच फोन पर बात भी हुई। इसी बीच महिला उसे घर भी बुलाने लगी। 25 जुलाई को महिला ने पीटीआई को कहा कि वह घर पर अकेली है तो ऐसे में शिक्षक भी उसके घर पर जाने के लिए राजी हो गया। इसके बाद पीटीआई को महिला एक चौराहे पर खड़ी मिली। यहीं से वह टीचर को अपने साथ बाइक पर बैठा ले गई। पीड़ित भी महिला की बातों में आकर उसके घर पहुंचा। घर पहुंचने के तुरंत बाद ही वहां दो-तीन लोग पहुंच गए। ऐसे में महिला ने टीचर को कहा कि वह बाथरूम में छिप जाए।

शिक्षक से की मारपीट और मांगी रकम 

टीचर बाथरूम में गया तो वहां एक युवक आया और टीचर से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया और टीचर का वीडियो बनाने लग गया। साथ ही 20 लाख रुपए की मांग भी की। धमकाते हुए सभी बदमाश टीचर को उसके घर पर ले गए जहां 10-10 लाख के दो चेक ले लिए। इसके बाद टीचर ने एसपी को पूरा घटनाक्रम बताया। रिपोर्ट में टीचर ने बताया कि बदमाश लगातार उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी भी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस से आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों से कई और ऐसे ही मामलों के खुलासे होने की संभावना है।

अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी ऐसे शिकार को ढूंढते जो पैसे वाला हो। इसके लिए वह पीटीआई की पिछले कई दिनों से नजर रखे हुए थे। साथ ही महिला आरोपी टीचर को जिससे घर में लेकर गई थी वह भी उन्होंने इसी काम के लिए किराए पर लिया था।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में हुआ सड़क हादसा, खाई के किनारे लटका ट्रक, रेस्क्यू में लगा समय, मदद मांगते मांगते गई खलासी की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh