नानी बन चुकी 8 बच्चों की मां इश्क में दीवानी: कोर्ट को कहना पड़ा प्रेमी के साथ जाओ, राजस्थान की अनोखी कहानी

Published : May 01, 2022, 02:29 PM IST
नानी बन चुकी 8 बच्चों की मां इश्क में दीवानी: कोर्ट को कहना पड़ा प्रेमी के साथ जाओ, राजस्थान की अनोखी कहानी

सार

राजस्थान के भरतपुर जिले से प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक 8 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से प्यार हो गया। वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। महिला के बच्चे रोते-बिलखते रहे, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। आखिर में कोर्ट को भी उसे प्रेमी के साथ जाने के लिए परमिशन देनी पड़ी।


भरतपुर (राजस्थान). कहते हैं प्यार की कोई उम्र नही होती। प्यार तो कभी भी किसी को किसी से हो सकता है। इसलिए तो कहा जात है कि दिल तो बच्चा है जी। लेकिन राजस्थान के भरतपुर से आशिकी का जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है। जहां एक 8 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इस कदर प्रेम हो गया कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर भाग गई। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया तो उसने कहा-मैं तो जाऊंगी और प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। फिर कोर्ट ने भी इसकी परमिशन दे दी।

बच्चे रोते रहे, लेकिन मां का नहीं पसीजा दिल
दरअसल, शनिवार को पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अदालत में पेश किया। इस दौरान महिला का पति अपने परिवार और 8 बच्चों को लेकर कोर्ट पहुंचा। जहां बच्चों ने मां से घर लौटने की काफी मिन्नतें की, पति भी घर चलने के लिए गुहार लगाता रहा। लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। सभी ने महिला को समझाया, आठों बच्चों की दुहाई दी। लेकिन महिला वापस अपने पति और बच्चों के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई। आठों बच्चे पूरे घटनाक्रम को नम आंखों से देखते रहे। लेकिन महिला टस से मस न हुई।  न्यायालय ने उसकी मर्जी पूछी तो महिला ने आखिरी में जज से कहा कि वह अपनी मर्जी से गई है और प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। कोर्ट ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की परमिशन दे दी। अदालत के गलियारों में यह मामला पूरा दिन चर्चा का विषय रहा

जानिए क्या पूरा मामला 
यह मामला भरतपुर के कामां थाने इलाके का है। जहां निमला गांव के रहने वाले फकरु ने 12 अप्रैल को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई की उसकी पत्नी को सुहानी को गांव का ही  साहुन (58) अपहरण करके ले गया है। वहीं पति ने इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई, इस दौरान पंचों के सामने साहुन ने कहा कि वह  23 अप्रैल को फकरू की पत्नी लौटा देगा। फकरू ने 23 तारीख का इंतजार किया लेकिन पत्नी 23 अप्रैल को घर नहीं आई। इसके बाद युवक ने फिर पंचायत लगाई, जहां उसने कहा कि वह अब पत्नी को नहीं लौटाएगा। क्योंकि वो उससे प्यार करती है। तो पंचायत भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकी। 

नानी-दादी की उम्र में हुआ दोनों को प्यार
बता दें कि पीड़ित पति फकरू और उसकी पत्नी साहुनी के टोटल 14 बच्चे हैं। जिसमें से 6 की बचपन में ही मौत हो गई थी। अब उसके 8 बच्चे बचे हैं। इनमें से तीन की तो शादी तक हो चुकी है। उनके बच्चे भी हैं। यानि वह नानी बन चुकी और इश्क लड़ा रही है। वहीं वह जिस प्रेमी के साथ भागी है उसके भी पहले से 4 बच्चे हैं। जिनकी शादी हो चुकी है और वह दादा बन चुका है। फिर भी उसे 8 बच्चों की मां से प्यार हो गया। अब दोनों साथ रहना चाहते हैं। हालांकि युवक की पत्नी की कई सालों पहले मौत हो चुकी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!