राजस्थान में हेलीकॉप्‍टर से दुल्‍हन लाया दूल्‍हा: पिता की खुशी के लिए खर्च किए लाखों, वजह सबको सीख देने वाली

राजस्थान के सीकर में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लेकर गया। क्योंकि उसके पिता की इच्छा थी की बहू घर की लक्षमी होती है, इसलिए उसे  हेलिकॉप्टर में लेकर आएंगे।

 

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 9:27 AM IST

सीकर. यदि ससुराल पास ही गांव में है तो उसे लाने के लिए अमूमन लोग बाइक या चौपहिया वाहन का उपयोग करते हैं। लेकिन, राजस्थान के सीकर जिले में एक युवक महज 51 किलोमीटर दूर स्थित गांव से ही अपनी पत्नी को लेने हेलीकॉप्टर में गया। जिसे देखने के लिए ही गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।   

बिना दहेज की हुई यह शादी
दरसअल, ये युवक रानोली गांव निवासी मनीष यादव था। जिसकी शनिवार को मूंडरू की अरनियां गांव निवासी किरण यादव से शादी तय थी। जिसमें मनीष यादव दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा था। शादी की खास बात ये भी रही कि ये बिना दहेज की थी। जिसमें दुल्हन पक्ष से कोई सामान या राशि नहीं ली गई। 

Latest Videos

इंजीनियर है मनीष, दुबई में कारोबार
बतादें कि दूल्हा मनीष पेशे से इंजीनियर है। जिसकी दुबई में एक कंपनी है। पिता कैलाश यादव भी दुबई निवासी है। जिनकी इच्छा थी कि उनका बेटा हेलीकॉप्टर में दुल्हन को विदा करवाकर लाए। इस इच्छा को ही यहां पूरा किया गया। 

कई राजनेता हुए शामिल
शादी में जिले के कई राजनेता भी शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व राज्य चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, कांग्रेस नेता बालेंदु सिंह शेखावत, सुभाष मील समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने इस दौरान शादी में पहुंचकर वर व वधु का उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद दिया। 

एक रुपया व नारियल संग विदा हुई बहु
शादी में हेलीकॉप्टर से बारात पहुंचने के अलावा मनीष द्वारा दहेज नहीं लिया जाना भी चर्चा में रहा। वर पक्ष ने वधु पक्ष से केवल एक रुपया व नारियल ही शगुन के तौर पर लिया। जिसके साथ ही वधु को हेलीकॉप्टर में विदा किया गया।

ससुर ने कहा वधु लक्ष्मी, ऐसा सम्मान जरूरी
शादी में दहेज नहीं लेने व बहु को हेलीकॉप्टर से  घर लाने की वजह मनीष के पिता कैलाश यादव ने बहु को लक्ष्मी समान होना बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए किरण के रूप में मां लक्ष्मी का प्रवेश हुआ है। जिसका पूरा सम्मान होना चाहिए। इसीलिए  हेलीकॉप्टर में लाकर उसका गृह प्रवेश करवाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt