अनोखा साबुन और दावा: एक बार के इस्तेमाल से स्किन के सारे रोग खत्म, औषधियों से भरपूर-कीमत भी कम

राजस्थान के बाडमेर में एक ऐसा अनोखा साबुन बन रहा है जो एक बार का इस्तेमाल करने से स्कीन के सारे रोगों से निजात दिलाएगा। यह साबुन औषधियों से भरा होगा। जिसकी कीमत भी बहुत कम होगी। यह फरवरी महीने से बाजार में मिलने लगेगा। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 30, 2022 8:53 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 02:34 PM IST

बाडमेर. अधिकतर लोग चेहरा धोने के लिए फेसवॉश और शरीर पर साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब राजस्थान में एक ऐसा साबुन बनाया जा रहा है कि जो एक या दो बार के इस्तेमाल में ही बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। बहुत ही कम रुपयों में उपलब्ध होने वाला यह साबुन फरवरी महीने से बाजार में मिलने लगेगा। बाजार राजस्थान के होंगे। ये साबुन शरीर पर इस्तेमाल करने के साथ ही चेहरे पर भी खासतौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साबुन बनाने वाले लोगों का दावा है कि साबुन में इससे बेहतर उत्पाद नहीं बना है अभी तक.....।

बकरी के दूध तैयार हो रही ये साबुन
दरअसल राजस्थान के बाडमेर शहर में ये उत्पाद ग्रामीण बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनको इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। यह सोप बनेगा बकरी के दूध और अन्य नेच्युरल उत्पादों से। बकरी का दूध इस सोप का बेस होगा। ये ट्रेनिंग सरकारी और निजी उपक्रम मिलाकर दिला रहे हैं। इनमें से अधिकतर सरकारी हैं और वे ही पैसा भी खर्च कर रहे हैं। इसी तरह के एक सरकारी उपक्रम आरसेटी बाडमेर और राजीविका बाडमेर के एक अफसर ने बताया कि साबुन शानदार होगा। 

Latest Videos

बेहद खास होगा ये साबुन, औषधियों से भरपूर
गोट मिल्क से बनाया गया साबुन औषधियों से भरा हुआ होगा । बकरी ही ऐसा जानवर है जो ऐसी औषधियों भी खा लेती है जो कांटों के बीच होती हैं। जंगल में चरने के दौरान बकरी वे सभी झाड़ियां और पत्ते खाती है जो बड़े मवेशी यानि गाय, भैंस नहीं खा पाते। इस कारण इसका दूध भी बेहद खास होता है। अफसर ने बताया कि इस तरह का उत्पाद बनाने की शुरुआत हमने कर दी है और जल्द ही प्रोडेक्ट बाजार मे आने वाले हैं। लोगों को इसका इंतजार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।