अनोखा साबुन और दावा: एक बार के इस्तेमाल से स्किन के सारे रोग खत्म, औषधियों से भरपूर-कीमत भी कम

Published : Dec 30, 2022, 02:23 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 02:34 PM IST
 अनोखा साबुन और दावा: एक बार के इस्तेमाल से स्किन के सारे रोग खत्म, औषधियों से भरपूर-कीमत भी कम

सार

राजस्थान के बाडमेर में एक ऐसा अनोखा साबुन बन रहा है जो एक बार का इस्तेमाल करने से स्कीन के सारे रोगों से निजात दिलाएगा। यह साबुन औषधियों से भरा होगा। जिसकी कीमत भी बहुत कम होगी। यह फरवरी महीने से बाजार में मिलने लगेगा। 

बाडमेर. अधिकतर लोग चेहरा धोने के लिए फेसवॉश और शरीर पर साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब राजस्थान में एक ऐसा साबुन बनाया जा रहा है कि जो एक या दो बार के इस्तेमाल में ही बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। बहुत ही कम रुपयों में उपलब्ध होने वाला यह साबुन फरवरी महीने से बाजार में मिलने लगेगा। बाजार राजस्थान के होंगे। ये साबुन शरीर पर इस्तेमाल करने के साथ ही चेहरे पर भी खासतौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साबुन बनाने वाले लोगों का दावा है कि साबुन में इससे बेहतर उत्पाद नहीं बना है अभी तक.....।

बकरी के दूध तैयार हो रही ये साबुन
दरअसल राजस्थान के बाडमेर शहर में ये उत्पाद ग्रामीण बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनको इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। यह सोप बनेगा बकरी के दूध और अन्य नेच्युरल उत्पादों से। बकरी का दूध इस सोप का बेस होगा। ये ट्रेनिंग सरकारी और निजी उपक्रम मिलाकर दिला रहे हैं। इनमें से अधिकतर सरकारी हैं और वे ही पैसा भी खर्च कर रहे हैं। इसी तरह के एक सरकारी उपक्रम आरसेटी बाडमेर और राजीविका बाडमेर के एक अफसर ने बताया कि साबुन शानदार होगा। 

बेहद खास होगा ये साबुन, औषधियों से भरपूर
गोट मिल्क से बनाया गया साबुन औषधियों से भरा हुआ होगा । बकरी ही ऐसा जानवर है जो ऐसी औषधियों भी खा लेती है जो कांटों के बीच होती हैं। जंगल में चरने के दौरान बकरी वे सभी झाड़ियां और पत्ते खाती है जो बड़े मवेशी यानि गाय, भैंस नहीं खा पाते। इस कारण इसका दूध भी बेहद खास होता है। अफसर ने बताया कि इस तरह का उत्पाद बनाने की शुरुआत हमने कर दी है और जल्द ही प्रोडेक्ट बाजार मे आने वाले हैं। लोगों को इसका इंतजार है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद