राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार शाम कुछ ऐसा किया जिससे न सिर्फ अपराधियों को दंड मिला बल्कि वह शर्मसार भी हुए।
जोधपुर( Rajasthan). राजस्थान में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए अब राजस्थान पुलिस सख्त होती नजर आ रही है। पुलिस जहां आरोपियों की धरपकड़ लगातार कर रही है वहीं इन आरोपियों के साथ कुछ ऐसा किया जा रहा है जिससे इन्हें अपने किए पर पछतावा हो और यह जनता के सामने शर्मिंदा हों। ऐसे में अब यह आरोपी अपराध करने से तो बच ही रहे हैं, साथ ही इन्हें अपनी इज्जत का डर भी सताने लगा है।
राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार शाम कुछ ऐसा किया जिससे न सिर्फ अपराधियों को दंड मिला बल्कि वह शर्मसार भी हुए। पुलिस ने यहां बीच बाजार दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों में डर कायम करने के लिए पहले तो उनका मुंडन करवाया और फिर करीब 1 घंटे तक उसी बाजार में पैदल घुमाया जहां फायरिंग कर उन्होंने दहशत फैलाई थी।
दहशत फैलाने को की गई थी फायरिंग
दरअसल बुधवार को जोधपुर के माता का थान एरिया में बदमाशों ने डंपर से स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मारी थी और फिर गाड़ी के ड्राइवर को तेज रफ्तार से कार से कुचलने की कोशिश की थी। जब ड्राइवर ओमाराम भागने लगा तो उसे पकड़ लिया और फिर उस पर लाठियों से वार कर दिया था। यह पूरा मामला बजरी खनन के अवैध व्यापार को लेकर हुआ था। सबसे खास बात यह रही कि जब इन आरोपियों को पैदल निकाला जा रहा था तो पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे थे।
लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे
दरअसल जोधपुर के स्थानीय लोगों में डर था कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो। ऐसे में पुलिस ने लोगों के दिलों से डर खत्म करने के लिए आरोपियों का मुंडन करवाकर सड़क पर घुमाया। वहीं आम लोगों ने बदमाशों से पूछा कि अब तो शर्म आ रही है क्या? तो आरोपियों ने शर्म के मारे सिर झुका लिए।
इसे भी पढ़ें...
दिल टूटा तो बीच सड़क पत्नी को जिंदा जला दिया, 2 साल पहले हुई थी शादी-बीवी की बेबसी रूला देगी