राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। हीट वेव के साथ बढ़ते तापमान ने अंचल में तपन बढ़ा रखी है। आलम ये है कि बाड़मेर में तो अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश में बीते 3 दिनों से लगातार मौसम के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी।
जयपुर. भीषण गर्मी से हाहाकार मचने वाले रेगिस्तान यानि राजस्थान में पिछले कुछ दिन से मौसम में बदलाव के बाद गर्मी से राहत मिली थी। जहां तापमान में कमी देखी गई थी, कुछ दिन तक लोगों को लू से भी छुटकारा मिला था। लोग सोचने लगे थे कि कुछ और दिन ऐसी ही गुजर जाएं। लेकिन अब फिर तपन शुरू हो गई है। सुबह से ही चिलिचिलाती धूप पढ़ने लगी है, सूर्य ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरु कर दिया है।
सड़कों पर चलने पर लग रहा जमीन आग उगल रही
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही आज और कल मौसम में ठंड़क बनी रहेगी। लेकिन फिर भी गर्मी का अहसास होगा। गर्म हवा का दबाब बनने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों के दिन और रात के पारे में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। वहीं राजधानी जयपुर में रविवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई है। तीखी धूप और गर्मी के चलते लोगों ने जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। क्योंकि सड़को पर चलने से ऐसा लग रहा है जैसे जमीन आग गा गोला उबल रही हो।
जानिए 24 घंटे में कितना रहा तापमान
बता दें कि राजधानी जयपुर का पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में पूर्वी राजस्थान यानि बांसवाड़ा सबसे गर्म 43.4 डिग्री रहा। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में फलौदी 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अगर हम एक दिन पहले की बात करें तो शनिवार रात सबसे अधिक रात का तापमान बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
देखिए राजस्थान के जिलों में दिन और रात के तापमान में अंतर
दिन रात
अजमेर 40.0 डिग्री 23.1 डिग्री
भीलवाड़ा 40.2 21.4
वनस्थली 41.8 22.6
अलवर 39.6 25.0
जयपुर 39.8 25.8
पिलानी 41.0 21.4
सीकर 39.0 19.5
कोटा 41.6 27.5
डबोक 39.0 21.5
बाड़मेर 42.7 29.9
जैसलमेर 42.2 26.0
जोधपुर 41.0 23.2
फलौदी 42.8 31.4
बीकानेर 41.8 25.2
चूरू 41.4 22.0
श्रीगंगानगर 39.93 23.0
धौलपुर 42.6 23.5
नागौर 41.3 24.4
टोंक 42.1 26.1
बूंदी 41.5 25.6
अंता 42.0 20.1
चित्तोडगढ़़ 40.3 19.1
डूंगरपुर 42.3 23.9
संगरिया 39.2 19.6
जालौर 42.2 26.7
सिरोही 40.9 29.0
सवाई माधोपुर 41.9
फतेहपुर 41.2
करौली 42.1 20.4
बांसवाड़ा 43.4. 26.9