राजस्थान मौसम अपडेटः प्रदेश में बरसात का येलो अलर्ट जारी, बरसेगे 27 जिलों में बादल

राजस्थान में बरसात का येलो अलर्ट जारी हुआ। कल से शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी रह सकता है, 27 जिलों में बरस सकते हैं बादल। इनका प्रभाव पूर्वी हिस्से में रहेगा, साथ ही पश्चिमी हिस्से में दिखेगा असर। जाने मौसम का हाल......

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 12, 2022 4:29 AM IST

सीकर (sikar). राजस्थान के पूर्वी जिलों में शनिवार को शुरू हुआ हल्की बरसात का दौर रविवार को तेज हवाओं के साथ जारी रहेगा। जिसका असर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में भी देखने को मिल सकता है। आगे भी ये क्रम कुछ दिनों तक जारी रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इसे लेकन येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं इसका असर रहेगा। इसी तरह सोमवारर को भी अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व  उदयपुर संभाग के साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बरसात हो सकती है।

इन जिलों पर दिखेगा असर

Latest Videos

आज पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, अलवर, सीकर व झुंझुनूं जिले में मेघ गर्जन और  वज्रपात होने के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। जिसके साथ 40 से 50 किमी रफ्तार की हवाएं भी चल सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, नागौर, जालौर व पाली जिलों में भी 40 से 50 किमी गति की झोंकेदार हवाओं के साथ कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बरस सकते हैं। मंगलवार भी मौसम में खास बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, बाड़मेर, नागौर, जालौर व पाली जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात की संभावना बनी रहेगी।  

 सबसे गर्म रहा धौलपुर

प्री मानसून की सक्रीयता के बीच प्रदेश में गर्मी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को भी प्रदेश में गर्मी कहर बरसाती रही। सबसे ज्यादा तपन धौलपुर जिले में रही। जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद चूरू जिला 44.9 डिग्री तापमान के साथ पश्चिमी राजस्थान में सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पश्चिमी राजस्थान में गर्मी जारी रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में जरूर प्री मानसून की गतिविधियों से गर्मी से हल्की निजात मिल सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts