इस बार नहीं हुई प्री मानसून की बारिश नहीं होने से राजस्थान में सूर्यदेव की तपिश जारी, अगले सप्ताह बारिश की संभावना जता रहा है मौसम विभाग। गंगानगर, धौलपुर समेत कई जिले 45 डिग्री से उपर पहुंचे, भयंकर गर्मी से जीना हुआ मुहाल..........
जयपुर (jaipur). देश में मानसून प्रवेश कर चुका है, केरल से आने के बाद फिलहाल कर्नाटक में ही ठहर गया है। राजस्थान के लोगो को प्री मानूसन का बेहद इंतजार है लेकिन ये वेटिंग खत्म नहीं हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ये इंतजार इस बार लंबा खींच सकता है। अगले सप्ताह तक प्री मानसून की बारिश होने की संभावना है। पर इन सब के बीच प्रदेश के अधिकर जिले भीषण गर्मी के कारण तप रहे है, और कहीं का पारा 46 डिग्री से भी उपर जा चुका है। बताया जा रहा है कि प्री मानसून की बारिश इस बार करीब चालीस फीसदी तक कम हुई है।
7 जून से शुरु होनी थी प्री मानसून की बारिश
देश भर में मानसून के आगमन से पहले प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पांच से सात जून तक प्री मानसून की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा था। राजस्थान में भी सात जून से प्री मानसून की बारिश शुरु होनी थी। लेकिन नहीं हुई। इस सप्ताह होने का अनुमान भी नहीं लगाया जा रहा हैं। देश भर की बात करें तो देश के अधिकतर राज्यों में प्री मानसून की बारिश नहीं हुई है। मौमस विभाग का कहना है कि देश के अधिकतर राज्यों में अगले सप्ताह से प्री मानसून की बारिश हो सकती है। इस सप्ताह जो बारिश होनी है वह करीब चालीस फीसदी तक कम रहने का अनुमान है। अगले सप्ताह राजस्थान के कुछ जिलों में छीटें गिर सकते हैं।
इन जिलों में कोटा और उदयपुर संभाग के सात जिले बताए जा रहे हैं। उसके बाद प्रदेश भर में करीब पांच डिग्री तक पारा गिरने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
यह पूरा सप्ताह, गर्म-तपती लपटों के नाम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह पूरा सप्ताह ही गर्म हवाओं के नाम रहने वाला है। कम से कम शनिवार तक तो अधिकतर जिलों में गर्म हवाएं चल सकती हैं। तापमान में कोई खास बढोतरी नहीं होगी, लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़ों से जीना मुहाल हो सकता हैं। मौसम विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रतापगढ, उदयपुर, चित्तौडगढ़, बूंदी, झालावाड, बांरा समेत कई जिलों में हीटवेव का असर और ज्यादा देखने को मिल सकता है।
गंगानगर सबसे ज्यादा तपा
अब बात तापमान की करें तो पिछले चौबीस घंटे में सबसे गर्म श्रीगंगानगर रहा है। गंगानगर का पारा 46.1 डिग्री रहा है। इसके बाद धौलपुर 46, करौली 45.5, कोटा, फलोदी, चित्तौड, बीकानेर, बांरा, नागौर समेत दस से भी ज्यादा जिलों का तापमा 44 डिग्री से 46 डिग्री के बीच रहा है।