राजस्थान में अभी पांच दिन और होगी प्री-मानसून की बरसात, इन जिलों को भिगाएंगे बादल

राजस्थान में प्री- मानसून का दौर चल रहा है, जिस कारण वहां के अलग- अगल जिलों में कही भी किसी भी समय बारिश हो जाती है। इस वजह से वहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है, साथ ही गर्मी से भी निजात मिल रही है। मौसम का यही नजारा अगले 5 दिन और  रहने वाला है...

सीकर (sikar). राजस्थान में प्री मानसून की बरसात आगामी चार से पांच दिन और होगी। जिसमें जोधपुर संभाग को छोड़कर लगभग पूरा राजस्थान बारिश से तर होगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में  मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी चार-पांच दिनों के दौरान जारी रहेगी। इस दौरान दोपहर के बाद गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसका असर उदयपुर संभाग में भी देखने को मिलेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी चार-पांच दिनों तक मानसून की पहले वाली गतिविधियां जारी रहेगी। इस दौरान बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज तूफान भी आ सकता है। प्री मानसून का असर जोधपुर में कम देखने को मिलेगा वहां सूखा रहने की संभावना है।

आज यहां होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़ व उदयपुर जिले में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बरसात होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू , बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

Latest Videos

इसी तरह रविवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़ व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जोधपुर जिले में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बरसात होने के आसार हैं।

पश्चिम बंगाल व बिहार तक पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार मानसून पिछले 24 घंटों में मानसून पश्चिम बंगाल व बिहार के कुछ भागों में आगे बढ़ा है। आगामी 3 दिनों में मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड व बिहार के कुछ भागों में आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान में भी मानसून जल्द ही पहुंचेगा।

शनिवार सुबह से हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत
बरसात का असर राजस्थान में शनिवार 18 जून 2022 को सुबह से ही शुरू भी हो गया है। प्रदेश के सीकर व झुंझुनूं सहित आसपास के इलाकों में सुबह करीब छह बजे ही बरसात शुरू हो गई। हालांकि बारिश का महौल कुछ देर के लिए ही रहा, लेकिन जितने टाइम बरसात हुई वह तेज रही। वहीं मानसून की प्री एक्टिविटी से प्रदेश को गर्मी से भी हल्की राहत मिली है। जो तापमान में कमी के रूप में भी देखी जा सकती है। शुक्रवार को ही अधिकतम तापमान पूर्वी राजस्थान के धोलपुर में 40 व पश्चिमी राजस्थान के संगरिया मेें 42.7 डिग्री दर्ज किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market