इस गर्मी में राजस्थान जा रहे हों तो सावधान, शुरू हो रहा प्रकृति का कहर, जानकारी के लिए पढ़िए ये खबर

 एक बार फिर राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम शुरु हो चुका है। जिले लेकर वेदर डिपार्टमेंट ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में गर्मी का भयानक प्रकोप होगा। पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 10:14 AM IST

सीकर. राजस्थान में आगामी दिनों में गर्मी का भयानक प्रकोप होगा। तपती धूप व लू के गर्म थपेड़ों के बीच पारे का उछाल भी आमजन को झुलसाएगा। जो अधिकतम 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर  अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा। सूखे मौसम में सूरज की तेज धूप और गर्म हवाएं आमजन को हलकान रखेगी। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वहीं, हीट वेव चलने की भी पूरी संभावनाएं हैं। 

इन जिलों में कहर बरपाए गी गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में 27 अप्रेल को झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली तथा पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, बीकानेर, पाली, चूरू, जैसलमेर व जोधपुर तथा 28 अप्रेल को झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, बीकानेर, पाली, चूरू, जैसलमेर व जोधपुर जिले में लू चलेगी। जबकि 29 अप्रैेल को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर व श्रीगंगानगर जिलों में हीट वेव की आशंका है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

यहां आग उगलेगी इस बार गर्मी
इससे पहले तापमान में बढ़त के साथ प्रदेश का बांसवाड़ा जिला सबसे गर्म रहा। जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा। इसके बाद 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर दूसरे स्थान पर रहा। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौडगढ़़ में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज मिला। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़त होने की संभावना है। 

जारी रहेगा अंधड़
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में भी धूलभरी हवाओं का दौर जारी रह सकता है। आगामी दिनों में जोधपुर,पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्री गंगानगर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर,दौसा, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के अलावा मैदानी भागों में धूलभरी आंधी चल सकती हैं। हालांकि इस दौरान ज्यादातर जगह आसमान साफ रहेगा।
 

Share this article
click me!