युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई, ऐसी जगह छिपाया है कि अब करानी पड़ेगी सर्जरी

इससे पहले मंगलवार को मलेशिया से आए तीन तस्कर पकड़े गए थे। दो के पास रेक्टम में छुपाया हुआ 55 लाख की कीमत का सोना बरामद किया गया।  तीसरा तस्कर सोने के टुकड़े निगल कर लाया था। फेस रीडिंग के आधार पर डीआरआई और कस्टम के अफसरों ने उनकी पहचान की।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) का जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) उड़ानों के साथ साथ अब तस्करी के लिए जाने जाना लगा है। पिछले सात से आठ दिन में करीब चार करोड़ रुपए का सोना पकड़े जाने के बाद अब नया मामला सामने आया है। अब एक महिला पकड़ी गई , जिसके पास से ड्रग होने की आशंका है। वो भी 70 से भी ज्यादा ड्रग्स के कैप्सूल। आज शाम तक सर्जरी होगी और उसके बाद ड्रग निकाली जाएगी। ड्रग की कीमत करोड़ों रुपए है। 

युगाडा से आई है महिला, फेस रीडिंग से पकडी गई
DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने कस्टम वालों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर युगांडा से आई एक महिला को पकड़ा गया। उसके पास से लगेज चैक किया गया तो लगेज में कुछ भी आपत्तिजनक और प्रतिबंधित नहीं मिला। लेकिन फेस रीडिंग से उसे पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ की गई और बॉडी को मशीनों के जरिए स्कैन किया गया तो शरीर में ड्रग होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि डीआरआई अफसरों ने उसकी सर्जरी की तैयारी कर ली है। शाम तक पेट से सार कैप्सूल निकाल लिए जाएंगे। 

Latest Videos

सात दिन से चर्चा में बना हुआ है जयपुर एयरपोर्ट
सात दिन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब चार करोड़ रुपए का सोना पकड़ा जा चुका है। सात से आठ तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर की बॉडी से सोना बरामद किया गया है। सोने की बॉल, सोने के टुकडे और सोने का अन्य सामान ये निकल कर अरब देशों से जयपुर आए थे। कुछ हजार रुपए के लालच में ये तस्करी करना इन तस्करों ने कबूल किया गया है। सोने के साथ ही विदेशी सिगरेट और लाखों की केसर भी बरामद की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में ऐसा कांड पहली बार:प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 55 लाख का सोना, निकालने के लिए जो किया वो शॉकिंग

इसे भी पढ़ें-ऐसी तस्करी पहली बार: प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छुपाकर लाया युवक, जब परेशानी हुई तो खुद निकालकर दे दियार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market