देश के फेमस यूट्यूबर को सांप ने काटा: हर महीने कमाते हैं 11 करोड़, लाखों लोग देखते हैं उनके वीडियो

देश के जाने-माने यूट्यूबर अमित को सांप ने काट दिया है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लाखों लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं। बता दें कि अमित यूट्यूब पर इतने फेमस हैं कि अपने वीडियों से हर महीने करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर इलाके के रहने वाले अमित शर्मा को सांप ने काट लिया। घटना के बाद अमित का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पहले की बजाय अब अमित की हालत में काफी ज्यादा सुधार है। लेकिन जबसे अमित को सांप ने काटा है तबसे अमित को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है क्योंकि उनकी कोई भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड नहीं हुई है। 

अमित के वीडियो को देखते हैं करोड़ों लोग
दरअसल, अलवर जिले का रहने वाला यूट्यूबर अमित ही यूट्यूब पर क्रेजी एक्स वाई जेड और इंडियन बॉक्सर के नाम के पेज का एडमिन है। दोनों पेज पर कुल 25 मिलियन के करीब है। दोनों पेज से करीब 1 महीने की कमाई करीब 11 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अमित और भी कई ऐसे ही ऑनलाइन कामों में लगे हुए हैं। अब सांप काटने के बाद उन्हें दिन-ब-दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि अमित अपने यूट्यूब पेजेस पर साइंस और अन्य कोई टेक्निकल है कि वीडियो डालते रहते हैं। जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों में करोड़ों लोग उसे देख चुके होते हैं। अमित की इनकम का यही एक जरिया है।

Latest Videos

देश के टॉप यूट्यूबर में से एक हैं अमित
अमित का जन्म अलवर जिले के बानसूर में सन 2000 में हुआ। अमित ने पहले तो आईआईटी रुड़की से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद यूट्यूब पर अपने दोनों पेज शुरू किए। और वीडियो डालना शुरू कर दिया। स्टार्टिंग से ही अमित के वीडियो को लोगों ने खूब सराहा। जिसकी बदौलत आज वो राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के टॉप यूट्यूबर में एक है।

हर महीने करीब 2 करोड रुपए की
अमित अपने एक पेज क्रेजी एक्स वाई जेड पर तो साइंस और डेली लाइफ से जुड़े हैक के वीडियो अपलोड करते हैं। इस पेज पर उनके करीब 9 करोड़ महीने की कमाई है। जबकि दूसरा पेज द इंडियन बॉक्सर के नाम से है। जिसमें वह चीजों की अनबॉक्सिंग करते हैं। इससे भी उन्हें हर महीने करीब 2 करोड रुपए की कमाई होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand