राशिफल: सोमवार को दिन भर रहेंगे 2 शुभ योग, किस राशि के लिए फायदेमंद रहेगा दिन?

सोमवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन सूर्योदय स्वाती नक्षत्र में होगा। इसके बाद सुबह लगभग 10.50 से विशाखा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को स्वाती नक्षत्र होने से छत्र और उसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से मित्र नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं।
 

उज्जैन. सोमवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन सूर्योदय स्वाती नक्षत्र में होगा। इसके बाद सुबह लगभग 10.50 से विशाखा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को स्वाती नक्षत्र होने से छत्र और उसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से मित्र नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं।

मेष
फायदा-
परिवार की अपेक्षाओं पर खरें उतरेंगे। ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा।
नुकसान- पार्टनरशिप में कोई काम शुरू न करें। कोई आपकी इमेज खराब कर सकता है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा न करें।
उपाय-  रोटी पर थोड़ा गुड़ रखकर गाय को खिलाएं।

Latest Videos

वृष
फायदा-
लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे। मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं।
नुकसान- किसी बात को लेकर ज्यादा जिद न करें। आपकी बात से किसी का दिल दुख सकता है। सोचे हुए काम नहीं होने से दुख होगा।
उपाय- गरीब महिलाओं को मेहंदी और लाल चूड़ी का दान करें।

मिथुन
फायदा-
नई जिम्मेदारी के साथ नया पद भी मिल सकता है। परिवार में कोई शुभ काम हो सकता है। पुराना विवाद हल होने के योग बन रहे हैं।
नुकसान- दूसरों के मामले में दखल न दें। किसी करीबी व्यक्ति से अनबन हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी।
उपाय- शमी के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ऊं नम: शिवाय बोलें।

कर्क
फायदा-
लेखन और ग्लैमर में काम करने वालों को सफलता मिल सकती है। कुछ लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं। सेहत के लिहाज से दिन अच्छा है।
नुकसान- सोचे हुए काम पूरे होने में रुकावटें आ सकती हैं। पति-पत्नी में विवाद हो सकता है। ब्लड प्रेशर वाले मरीज ध्यान रखें।
उपाय- कुष्ठ रोगियों को तेल से तली चीजों का दान करें।

सिंह
फायदा-
नौकरी में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। बिजनेस से जुड़ी यात्रा फायदेमंद रहेगी। लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है।
नुकसान- पेट से संबंधित बीमारी हो सकती है। बनता हुआ काम रूक जाएगा। किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही निवेश करें।
उपाय- अपनी भोजन की थाली से थोड़ा खाना चींटियों को डालें।

कन्या
फायदा-
रुके हुए काम दूसरों की मदद से पूरे हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पैसा निवेश के लिए समय अच्छा है।
नुकसान- किसी पर अपनी बात थोपने की कोशिश करेंगे। स्टूडेंट को मेहनत के अनुरूप कम सफलता मिलेगी। सेहत का ध्यान रखें।
उपाय- राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।


तुला
फायदा-
सैलरी में इजाफा हो सकता है। अधिकारी आपके काम से प्रभावित होंगे। कोई नया काम शुरू करेंगे, जो भविष्य में लाभ पहुंचाएगा।
नुकसान- किसी दूसरे का वाहन न चलाएं, चोट लग सकती है। ज्यादा खर्च होने से मन बैचेन रहेगा। कोई महंगी चीज गुम हो सकती है।
उपाय- शिवलिंग का अभिषेक शहद से करें।
 

वृश्चिक
फायदा-
पुराना अटका हुआ पैसा मिल सकता है। कुछ अच्छे बदलाव हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में नई प्लानिंग हो सकती है।
नुकसान- कुछ खास कामों में आपसे गलती हो सकती है। किसी से झूठ न बोलें। जमीन-जायदाद के काम उलझ सकते हैं।
उपाय- कांटेदार पौधे की जड़ में पानी डालें।

धनु
फायदा-
अच्छी खबर मिलने के योग बन रहे हैं। वेतनवृद्धि या प्रमोशन हो सकता है। जमीन-जायदाद के कामों में फायदा हो सकता है।
नुकसान- कुछ मामलों में समझौता करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी के कामों में उलझ सकते हैं। प्रेम संबंध बिगड़ सकते हैं।
उपाय- भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी की माला अर्पित करें।
 

मकर
फायदा-
किए गए कामों से सफलता मिल सकती है। समय का सदुपयोग करेंगे तो सभी काम निपट सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।
नुकसान- भावुक होकर कोई फैसला न लें। किसी नजदीकी रिश्तेदार धोखा दे सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें।
उपाय- देवी मां को लाल चुनरी और चूड़ियां अर्पित करें।

कुंभ
फायदा-
आमदनी बढ़ सकती है। डेली रूटीन से धन लाभ और फायदा होगा। संतान की सफलता से खुशी मिलेगी।
नुकसान- बिना सोचे-समझे कोई नया काम शुरू न करें। लव लाइफ में परेशानी का अनुभव करेंगे। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा नहीं है।
उपाय- हनुमान मंदिर के पुजारी को लाल वस्त्र का दान करें।

मीन
फायदा-
पैसों के मामले में माता-पिता का सहयोग मिलेगा। पुरानी बीमारी ठीक हो सकती है। बिजनेस को लेकर नई योजना बनाएंगे।
नुकसान- जल्दबाजी में कोई काम न करें। दूसरों के वाहन का उपयोग न करें। किसी से पैसा उधार लेना पड़ सकता है।
उपाय- किसी नदी में स्नान करते समय पितरों को जल अर्पित करें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts