Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 दिसंबर 2021: कैसे बीतेंगे आपके ये 7 दिन, पढ़ें संपूर्ण राशिफल

दिसंबर के तीसरे सप्ताह (13 से 19 दिसंबर) में कई प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। इस सप्ताह में मोक्षदा एकादशी और दत्त पूर्णिमा पर्व मनाएं जाएंगे। ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह चंद्रमा मीन से लेकर मिथुन राशि तक का चक्र पूरा करेगा।

उज्जैन. 16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन कर वृश्चिक से धनु में प्रवेश करेगा। सूर्य के राशि बदलते ही खर मास शुरू हो जाएगा और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। ग्रहों की स्थिति के कारण और भी कई शुभ-अशुभ योग इस सप्ताह में बनेंगे। इनका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। आगे जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष राशिफल (Aries weekly Horoscope)
कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप कार्य करने से लाभ होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। घर-परिवार में कोई धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे। सेहत की दृष्टि से भी यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

वृषभ राशिफल (Taurus weekly Horoscope)
किसी योजना या व्यवसाय में पूंजी निवेश आदि करने में सावधानी रखें। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से पारिवारिक समस्या का समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज को बोझ बना रहेगा। इस दौरान आप अपनी अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण बनाए रखें और जो भी जिम्मेदारियां मिले उसे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करें। 

मिथुन राशिफल (Gemini weekly Horoscope)
विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को इस सप्ताह विशेष रूप से लाभ हो सकता है। किसी महिला मित्र की मदद से आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या फिर विभाग या स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर आप समय से अपने टारगेट को पूरा करने में कामयाब होंगे। एक-दूसरे को समझने के कई अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।

कर्क राशिफल (Cancer weekly horoscope)
किसी मांगलिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। इस दौरान किसी पुराने मित्र या प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुख-सुविधाओं पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। थोक व्यापारियों के मुकाबले फुटकर कारोबारियों का समय ज्यादा शुभ है। लव पार्टनर के जीवन में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी आपके साथ साये की तरह बना रहेगा। 

सिंह राशिफल (Leo weekly Horoscope)
परिस्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। इस दौरान भौतिक सुख संसाधन में वृद्धि होगी। हालांकि धन लाभ की प्राप्ति के लिए थोड़ी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे। हालांकि आप अपनी बुद्धि एवं विवेक से सभी परिस्थितयों से पार पाने में कामयाब रहेंगे। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। ऐसे में अपनी योजनाओं को पूरा करने से पहले उसका खुलासा करने से बचें। 

कन्या राशिफल (Virgo weekly horoscope)
परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। पति-पत्नी के बीच परस्पर प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। आर्थिक मामलों में पूंजी निवेश आदि सोच समझकर करें। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी पारिवारिक मसले पर विचार विमर्श होगा। इस दिशा में परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त मिलेगा। 

तुला राशिफल (Libra weekly Horoscope)
प्रेम संबंधों में संभलकर चलें और किसी भी जरूरत से ज्यादा विश्वास करने से बचें। नए संबंध बनाते समय पुराने मित्रों और परिजनों की भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाने का पूरा प्रयास करें और किसी के बहकावे में आने से बचें। आर्थिक मामलों में आपको इस सप्ताह अधिक सतर्कता बरतनी पड़ेगी। खान-पान में विशेष सावधानी बरतें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio weekly Horoscope)
लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। हालांकि यात्रा करते समय सामान और सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन श्रम करने पर ही सफलता की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी बड़े निर्णय को लेते समय जल्दबाजी न करें और किसी वरिष्ठ की सलाह जरूर लें। स्वजनों का साथ न मिलने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। प्रेम-प्रसंग से कुछेक गलतफहमियां पनप सकती हैं। 

धनु राशिफल (Sagittarius weekly Horoscope)
कामकाज के सिलसिले में यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। माता-पिता के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा। प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास बढ़ेगा। इस दौरान समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी मांगलिक अवसर में भाग लेने का मौका मिलेगा। आर्थिक मामलों में सजग रहने से अचानक लाभ होने की संभावना बनी रहेगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। 

मकर राशिफल (Capricorn weekly Horoscope)
प्रेम प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। विशेष रूप से अपने प्रेम संबंधों का खुलासा प्रत्येक व्यक्ति के सामने करने से बचें। जीवनसाथी से पूर्व की भांति सहयोग प्राप्त होता रहेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले यदि बाहर निबटा लेंगे तो बेहतर रहेगा। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में अचानक से खर्च बढ़ सकता है। 

कुंभ राशिफल (Aquarius weekly Horoscope)
प्रेम संबंधों में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। आपका लव पार्टनर आपकी उलझनों को सुलझाने में काफी मददगार साबित होगा। पति-पत्नी के बीच परस्पर तालमेल बना रहेगा। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ पॉजिटिव व्यवहार बनाए रखने की जरूरत है। किसी भी घरेलू विवाद को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें। 

मीन राशिफल (Pisces weekly Horoscope)
सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम प्रसंग में आ रही अड़चनें दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। थोक व्यापारियों को अपेक्षा के अनुरूप लाभ होगा। धन के लेन-देन में आपको अत्यधिक सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh