पार्टनर किसी और के प्यार में हैं? इस 20 संकेत से पत्नी लगा सकती है पता

वैसे तो पार्टनर को धोखा देना आसान नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग बेवफाई करने में उस्ताद होते हैं। वो अपने साथी से दूसरे रिश्ते को छिपा लेते हैं। हम आपको 20 ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका साथी आपसे बेवफाई कर रहा है।

रिलेशनशिप डेस्क. आज के दौर में बहुत ही कम पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों में सच्चाई देखने को मिलती है। कुछ अपवाद को छोड़ दे तो ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को धोखा देते हुए किसी और के साथ चाहे इमोशनली या फिर फिजिकली जुड़ जाते हैं। कई केस में तो पार्टनर की बेवफाई का पता चल जाता है। लेकिन कुछ इतने उस्ताद होते हैं कि लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को छिपा ले जाते हैं। तो चलिए बताते हैं हम आपको वो 20 संकेत जिसके जरिए ये जान सकते हैं कि आपका साथी आपके साथ बेवफाई कर रहा है। इन 20 संकेतों का जिक्र  Seeing Life through Private Eyes बुक में किया गया है। जिसे कैलिफ़ोर्निया के टॉम मार्टिन ने 40 साल के शोध के बाद लिखा है।उन्होंने बताया कि धोखा देने वाले में अमूमन एक ही तरह के पैटर्न नजर आते हैं।

20 साइन जिससे पता चलता है कि आपका पार्टनर किसी और के साथ है-
1.आदतें बदलना
2.घर से जल्द निकलना और देर से लौटना
3. बिजनेस ट्रिप
4.हॉलीडे या फैमिली इवेंट में गैर मौजूदगी
5.ज्यादा ओवरटाइम
6.बेहिसाब खर्च
7.सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट (इंस्टाग्राम-ईमेल)
8.क्रेडिट कार्ड का बिल छिपाना
9.ज्यादा संवरना
10.किसी और की स्मेल( कॉलर पर लिपस्टिक का दाग)
11.ऐसे उपहार ख़रीदना जिन्हें आपने नहीं देखा
12.कार में कंडोम का होना
13.जिम ज्वाइन करना
14.अनजान नंबर से मिस्डकॉल
15.छुपा हुआ मैसेज
16.कम सेक्स का होना
17.टालमटोल करना या डिफेनसिव होना
18.स्पष्ट झूठ
19.कम गुस्सा
20.हेट सरप्राइज विजिट (अगर आप कही गए हो और अचानक सरप्राइज देने पार्टनर के पास पहुंच जाती है। ये बात उसे नागवार गुजरती है।)

Latest Videos

तीन-चार संकेत मिलते हैं तो समझ लें कि आप समस्या में हैं

अंग्रेजी बेवसाइट से बातचीत में टॉम मार्टिन  कहते हैं कि वैसे अगर एक या दो संकेत मिलते हैं तो इसका ये मतलब नहीं होता है कि साथी धोखेबाज है। ये इत्तेफाक हो सकता है। लेकिन इन में से तीन-चार संकेत पार्टनर में नजर आते हैं तो आपको समस्या हो सकती है। 

और पढ़ें:

25 साल की उम्र में 22 बच्चे, 56 साल के पति के साथ महिला और 80 बच्चे पैदा करने की रखती है चाहत

36 की उम्र में खतरनाक कैंसर की मैं हो गई शिकार,ये है 11 लक्षण जिन्हें सभी को चाहिए जानना

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts