शुगर डैडी के प्यार में पड़ी 21 साल की हसीना, पापा और प्रेमी को लेकर लड़की ने जो कही बात दंग रह जाएंगे आप

21 साल की उम्र में दिल का धड़कना आम बात है। लेकिन जब किसी बुजुर्ग के लिए यह धड़कन हो तो खबर बन ही जाती है। बेमल जोड़ी सच्ची लव स्टोरी हम बताने जा रहे हैं जिन्हें आए दिन आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है, लेकिन बिना किसी कड़वाहट के ये अपनी खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार में हर चीज जायज हो जाता है। ना यह रंग रूप देखता है और ना ही उम्र के अंतर इसके लिए मायने रखते हैं। हालांकि ऐसी जोड़ी को समाज बेमेल का तगमा दे देता है। उन्हें तानों के बीच जिंदगी गुजारनी होती है। ऐसी ही कहानी सबरिना और ग्रांट (sabrina and grant) की है। जिनके बीच उम्र का गैप 39 साल है। लोग सबरिना के प्यार को शुगर डैडी कहा करते हैं। लेकिन बावजूद इसके कपल एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं। आइए उनकी लव स्टोरी बताते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

21 साल की सबरीना की मुलाकात 60 साल के ग्रांट की मुलाकात ऑनलाइन शुगर डैडीज के वेबसाइट पर हुई थी। सबरीना आर्थिक वजहों से ग्रांट से बातचीत शुरू की। लेकिन जब प्यार हुआ तो पैसे की चाहत खत्म हो गई। 21 साल की हसीना कहती हैं कि मैं शुरुआत में वित्तीय कारणों से शुगर डैडी, शुगर बेबी वेबसाइट पर ग्रांट से मिली थी। मैंने सोचा था कि मुझे सिर्फ एक शुगर डैडी मिलेगा, लेकिन अब यह प्यार के लिए हैं। पैसे के लिए नहीं है। 

Latest Videos

60 साल के ग्रांट साइकॉलोजी स्टूडेंट से करते हैं मोहब्बत

पिंक विग और गुड़ियों जैसा ड्रेस पहनने का शौक रखने वाली सबरीना साइकॉलोजी और आर्ट थेरेपी की स्टूडेंट हैं। वहीं, 60 साल के ग्रांट अर्ध-सेवानिवृत्त हैं। ग्रांट बताते हैं कि मुझे नहीं पता था कि ऑनलाइन मुझे सच्चा प्यार मिल जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ। शुगर डैडी कहलाने के संदर्भ में, मैं थोड़ा सा विरोधी हूं क्योंकि उन पुरुषों ने इसे गलत दिशा में ले लिया है।जहां पैसों के लिए दोस्ती और शारीरिक संबंध बनाया जाता है। लेकिन मैं शुगर डैडी बिल्कुल नहीं हूं। मैंने उस वेबसाइट पर अन्य महिलाओं के साथ डेट किया। जिसमें महिलाओं को डेट करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। लेकिन जब वो सबरीना से मिले तो तुरंत रिश्ता क्लिक हो गया।

पापा से भी बड़े हैं सबरीना के प्रेमी

सबरीना ने कहा कि मेरे पापा की उम्र 57 साल हैं। यानी ग्रांट मेरे पिता जी से भी 3 साल बड़े हैं। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पापा को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। लेकिन मैं खुश हूं। हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं। प्यार करते हैं। मैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में पसंद करती हूं।वे मुझे बहुत खुश करते हैं।  यह लेन-देन नहीं है, यह पैसे के बारे में नहीं है।वह सिर्फ मुझे एक राजकुमारी की तरह मानते हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और वो मेरे डायमंड डैडी हैं।

लोगों की बातों का नहीं होता इस रिश्ते पर असर

सबरीना और ग्रांट के रिश्ते को फैमिली की मंजूरी नहीं हैं। ना तो सबरीना के पापा दोनों के साथ रहने से खुश हैं और ना ही ग्रांट की फैमिली। इतना ही नहीं दोनों जब साथ में निकलते हैं तो लोग बाप-बेटी मान लेते हैं। जिसे यह बड़ी बेबाकी से गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड में तब्दील कर देते हैं। इन्हें लोगों के सामने अपने प्यार का इजहार करने में झिझक नहीं होती है।

और पढ़ें:

भांजे को हुआ मामी से इश्क, मामा को धोखा देकर 2 बच्चों की मां को लेकर हुआ फरार

जयमाला के बाद दूल्हे ने कर दी एक 'गंदी हरकत', दुल्हन ने मंडप शादी से किया इंकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts