72 साल की शादी का जश्न, इन तस्वीरों पर यूं ही नहीं दुनियाभर में हो रही है बात

उम्र के साथ प्यार और भी बढ़ता चला जाता है। इस बात को साबित किया है कि अमेरिका के कोलाराडो में रहने वाले एक कपल ने, जिन्होंने हाल ही में अपनी शादी की 72वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2019 4:59 AM IST / Updated: Oct 21 2019, 10:44 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। कहते हैं कि उम्र के साथ प्यार और भी बढ़ता चला जाता है। इस बात को साबित किया है कि अमेरिका के कोलाराडो में रहने वाले एक कपल ने। ऐसे लोग कम ही होते हैं, जिन्हें अपनी शादी की 72वीं वर्षगांठ मनाने का मौका मिले। लेकिन अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले एक कपल को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अभी हाल ही में लियोनार्ड और शर्ली ने अपनी शादी की 72वीं वर्षगांठ मनाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

कोलाराडो के लोगों ने उनकी शादी की वर्षगांठ के इस मौके को स्पेशल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसमें मुख्य भूमिका निभाई अर्डिश बेहरेंडेशन ने। ग्रेस मैनर केयर सेंटर के इस इम्प्लॉई ने लियोनार्ड और शिर्ली की शादी की वर्षगांठ मनाने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए और इस मौके पर उनकी कई तस्वीरें लीं।

Latest Videos

शर्ली को ब्राइड के रूप में तैयार किया
अर्डिश बेहरेंडेशन ने शर्ली को ब्राइडल ड्रेस पहनाया और उनके लिए एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया। इसके बारे में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और उन तस्वीरों को शेयर भी किया। उन्होंने लिखा कि मैं 16 साल की उम्र से ही हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम कर रही हूं और उम्रदराज लोगों के साथ समय बिताने का मुझे मौका मिलता रहा है। मेरे लिए यह बहुत ही सुंदर अनुभव रहा। अर्डिश ने लिखा कि मैंने उनकी कई तस्वीरें लीं और ब्राइडल ड्रेस में तैयार कर उन्हें एक डॉल दिया। 

सच्चे प्यार की मिसाल है ये कपल
अर्डिश ने लिखा कि यह कपल सच्चे प्यार की मिसाल है। इन्होंने इतना लंबा वक्त साथ बिताया और हर तरह के अच्छे-बुरे दिन देखे। उन्होंने एक-दूसरे की हमेशा केयर की। अर्डिश ने इस मौके पर कहा कि सच्चे प्यार से बढ़ कर और कुछ भी नहीं है। यह दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग्स में एक है। 

डिमेंशिया से पीड़ित हैं शर्ली
शर्ली डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में लोग चीजों को भूल जाते हैं। यहां तक कि उन्हे अपने परिचितों और साथ रहने वालों के बारे में भी कुछ याद नहीं रहता। लेकिन इस खास मौके पर शर्ली को अपने पति को पहचानने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने एक-दूसरे की आंखों में देखा और गले भी मिले। इस उम्रदराज कपल के प्यार को देख कर वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।   

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts