83 साल की दादी का 37 साल का पति, शादी के 2 साल बाद सेक्स पर लग गया बैन

पैर कब्र में हो और रोमांस की तलब किसी को हो ऐसा हो सकता है। ब्रिटेन में रहने वाली 83 साल की दादी आइरिस जोंस इस उम्र में भी रोमांटिक लाइफ जी रही हैं, वो भी एक 37 साल के लड़के के साथ। दोनों के बीच फिजिकल रिलेशनशिप कैसा होता इसे लेकर जोंस ने खुलासा किया है।

रिलेशनशिप डेस्क. साल 2019 में वो खुद से 46 साल छोटे नौजवान से फेसबुक के जरिए मिलीं। बातचीत कब प्यार में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला। साल 2020 में दोनों ने निकाह कर लिया। जी हां, नौजवान को अपना पति बनाने के लिए ब्रिटेन की रहने वाली आइरिस जोंस को मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा। इनकी लव स्टोरी और मैरेज लाइफ के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। एक बार फिर से 83 साल की दादी चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपने 37 साल के शौहर के साथ सेक्स लाइफ का खुलासा किया है। 

बिस्तर का रोमांस हो रहा कम

Latest Videos

बढ़ते उम्र के साथ भले ही दोनों के बीच प्यार और गहरा हो रहा है, लेकिन बिस्तर का रोमांस कम हो रहा है। 3 साल से साथ रहने वाले कपल के बीच अब ज्यादा शारीरिक संबंध नहीं बनते हैं। आइरिस जोन्स  जिन्हें 'डॉगी पोजिशन' ज्यादा पसंद हैं वो अब इसे करने से बचती हैं। उन्होंने अपने शौहर 
 मोहम्मद अहमद इब्राहिम के साथ सेक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके पीछे वजह हेल्थ से जुड़ा है। दादी ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता अभी भी हॉट है, और अपने जीवन के सबसे अच्छा प्रेम संबंध बना रहे हैं। लेकिन सेक्स को कम करना पड़ा है।

हेल्थ की वजह से एक होने में आ रही परेशानी

यूके के वेस्टन-सुपर-मेयर, समरसेट में रहने वाले कपल को हेल्थ के डर की वजह से सेक्स लाइफ को कम करना पड़ा है। आइरिस बताती हैं कि 
सेक्स ने अभी के लिए थोड़ा बैकसीट ले लिया है। मोहम्मद मुझे उससे ज्यादा चाहता है जितना मैं उसे चाहती हूं, लेकिन मैं 83 साल का हूं और मैं पहले की तरह फिट नहीं हूं। मुझे सेक्स से बीच-बीच में ब्रेक लेने की जरूरत पड़ती है। वो बताती हैं कि उन्हें अस्पताल बार-बार जाना पड़ता है। मेरी त्वचा बहुत पतली है और अगर उसकी त्वचा मेरी स्कीन से रगड़ती है तो वो फट जाती है। जिकी वजह से मुझे डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है। 

वो बावजूद इसके बहुत प्यार करता है

जब डॉक्टर मुझे देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं, उन्हें पता होता है कि ऐसी हालत क्यों होती है मेरी। इसलिए मुझे सेक्स पर अभी प्रतिबंध लगाना पड़ा है। हालांकि आइरिस और मोहम्मद पहले से कहीं अधिक प्यार में हैं। आइरिस कहती हैं कि वो कभी-कभी मुझसे बहुत अधिक प्यार करने लगता है और कहता है कि तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब उसे मेरे बिना रहना होगा।

27 साल पहले महिला का हुआ था तलाक

बता दें कि फेसबुक पर मुलाकात के पांच महीने बाद बुजुर्ग महिला शादी की ड्रेस लेकर काहिरा के लिए उड़ान भरी थी। उन्हें लगा था कि वो जाते ही उससे शादी कर लेंगी। लेकिन तुरंत शादी नहीं हुआ, क्योंकि वो अपने तलाक का कागज लाना भूल गई थी। उनका तलाक 27 साल पहले हो चुका था।
कुछ अड़चनों के बाद, इस जोड़ी ने आखिरकार अक्टूबर 2020 में आइरिस की तीसरी यात्रा के दौरान शादी के बंधन में बंध गए।इस साल की शुरुआत में मोहम्मद को पति-पत्नी का वीजा दिया गया था और अब वह ब्रिटिश जीवन जी रहे हैं।

और पढ़ें:

लाश के रोज मिल रहे थे टुकड़े, श्रद्धा मर्डर केस की तरह सामने आया एक और वारदात

महिलाओं की तरह पुरुषों में भी होता है ‘मेनोपॉज’, पार्टनर से बढ़ने लगती हैं शारीरिक दूरियां

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna