अपनाएंगे ये 5 तरीके तो रिश्तों में कभी नहीं आएंगी दूरियां, खुशहाल रहेंगे

हर रिश्ते में कभी न कभी कोई समस्या आती है। पार्टनर्स के बीच मनमुटाव हो जाना या किसी बात को लेकर अनबन होना कोई बड़ी बात नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 5:47 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। हर रिश्ते में कभी न कभी कोई समस्या आती है। पार्टनर्स के बीच मनमुटाव हो जाना या किसी बात को लेकर अनबन होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन ऐसा होने पर कोशिश करनी चाहिए कि जल्दी संबंध सामान्य हो जाएं। कई बार अनजाने में भी हम कुछ ऐसी बात बोल देते हैं, जिससे पार्टनर की भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसके अलावा, समय के साथ संबंधों में एक तरह की नीरसता भी आने लगती है। अगर ऐसा लंबे समय तक चलता रहे तो छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगते हैं और रिश्ता टूट जाने की भी नौबत आ जाती है। कोशिश करनी चाहिए कि ऐसी नौबत नहीं आए, क्योंकि इससे मानसिक तौर पर इंसान टूट जाता है। कुछ तरीके अपना कर संबंधों में ताजगी बनाए रखी जा सकती है।

1. साथ में ज्यादा समय बिताएं
आजकल हर आदमी काफी व्यस्त होता है। उसका काफी समय दौड़-भाग में ही निकल जाता है। ऐसे में, वह पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाता है। इससे भी रिलेशनशिप में एक तरह की नीरसता पैदा होने लगती है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी समय मिले, पार्टनर के साथ बातचीत करें। कहीं साथ घूमने जाएं। इससे संबंधों में ताजगी बनी रहती है।

2. बातचीत में पहल करें
अगर पार्टनर के साथ मनमुटाव हो गया हो और बातचीत बंद हो गई हो तो इसके लिए पहल करें। यह नहीं सोचें कि पहले पार्टनर बात की शुरुआत करे। इस तरह की कोई भावना मन में नहीं रखें। अगर आपने बातचीत में पहल की तो इससे आप छोटे नहीं हो जाएंगे। हो सकता है, पार्टनर इसके लिए इंतजार कर रहा हो कि आप बात करेंगे और उसे मनाएंगे।

3. कभी डिनर के लिए साथ जाएं
एक ही तरह की जीवनशैली सो कोई भी बोर हो जाता है। इससे भी रिश्ते में खटास आ जाती है। इसलिए कुछ भी नया करें। और कुछ नहीं, तो कभी डिनर के लिए ही एक साथ बाहर जाएं। इससे उत्साह बढ़ता है और रिश्तों में एक ताजगी आती है।

4. पार्टनर को स्पेस दें
हर समय किस की मूड एक जैसा नहीं होता। कई बार इंसान कुछ सोच में डूबा होता है और अकेला रहना चाहता है। आपमें यह काबिलियत होनी चाहिए कि पार्टनर के बदले मूड को भांप सकें और उसी के अनुसार व्यवहार करें। अगर पार्टनर कुछ समय अकेला रहना चाहता है, तो उससे बार-बार बात करने की कोशिश नहीं करें। कुछ समय के बाद स्थिति फिर नॉर्मल हो जाएगी।

5. सरप्राइज गिफ्ट दें
बिगड़ते संबंधों को सुधारने का यह एक बेहद कारगर तरीका है। आप पार्टनर की रुचि के अनुसार उसे कोई सरप्राइज गिफ्ट दें। इससे उसे अच्छा लगेगा और आपके प्रति जो बेरुखी उसके मन में पैदा हो गई होगी, वह दूर हो जाएगी। आपके संबंध पहले की तरह ही अच्छे हो जाएंगे।  

Share this article
click me!