ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप का भेजा मैसेज, तो बॉस ने लड़की के साथ किया ये काम, जानकर दंग रह जाएंगे

Published : Oct 25, 2022, 05:00 PM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 05:51 PM IST
ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप का भेजा मैसेज, तो बॉस ने लड़की के साथ किया ये काम, जानकर दंग रह जाएंगे

सार

बर्थ डे किसी भी इंसान के लिए उसका स्पेशल दिन होता है। अगर इस दिन कोई उसका दिल तोड़ता है तो बहुत बुरा लगता है। एक लड़की जो अपने  ब्वॉयफ्रेंड के साथ पिछले 5 साल से साथ थी उसने उसके जन्मदिन पर ब्रेकअप का मैसेज भेज दिया। हालांकि कहानी में ट्विस्ट हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क. अपनों के साथ मजाक करना असामान्य नहीं हैं। लेकिन यह जरूरी है कि मजाक करने का मौका कौन सा है। वो किस तरह सामने वाले को लग सकती है। एक लड़की को जब मैसेज पर उसके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड ने मैसेज किया कि हमें बात करने की जरूरत हैं, रिश्ते को लेकर तो वो अंदर से टूट गई। वो ऑफिस में ही बुरी तरह रोने लगी, क्योंकि ये मैसेज उसके जन्मदिन पर आया था। उसका रोना देखकर बॉस ने कुछ ऐसा किया जो बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। चलिए पूरी कहानी बताते हैं जिसे लड़की ने खुद ही रेडिट पर साझा किया है।

रेडिट पर एक लड़की ने पोस्ट किया। जिसमें उसने बताया कि मैं डैन के साथ दो साल तक दोस्ती में रहें और फिर तीन साल तक रिलेशनशिप में रहें। कई मायनों में हमारा रिश्ता क्लिक किया। लेकिन एक बाद उसकी मुझे बुरी लगती थी जहां मेरा उसके साथ लड़ाई होता था वो थी उसके मजाक करने की आदत। दो हफ्ते पहले मेरा जन्मदिन था। मैं ऑफिस में थी और मुझे फोन पर एक मैसेज मिला जिसमें उसने काम के बाद मिलने को बुलाया था और लिखा था-बात करने की जरूरत है।' फिर मैंने उसे मैसेज किया,'किस बारे में?' उसने रिप्लाई में लिखा, ' चीजें हमारे बीच काम नहीं कर रही हैं?वो ब्रेकअप करने को बोल रहा था। ये पढ़ते ही मैं रोने लगी। बाथरूम में मैं बेस्टी के साथ खूब रोई। वो मेरे जन्मदिन पर ऐसा मैसेज किया। मैं बहुत आहत थी। 

बॉस ने ब्रेकअप के बाद घर जाने को कहा 
मैं काफी गुस्से में थी। जब उसका फोन आया तो मैंने अपने दोस्त को उठाने दी। उसने कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगी, जिसका मुझे खेद हैं। इसके बाद उसने ब्लॉक कर दिया। जब मैं रो रही थी तो मेरी बॉस आई और मुझे रोते देख लीं। उसने पूछा तो मैंने बताया कि अभी-अभी मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने डंप किया है वो भी मेरे जन्मदिन पर। जिसके बाद उन्होंने मुझे छुट्टी दी और  sick leave लगाने को बोल दीं। वो बहुत अच्छी हैं। इसके बाद मैं कार में बैठी और घर आ गई। मुझे पता था कि वो अभी ऑफिस में होगा।  इसके बाद सारा सामान अपना पैक किया। टेबल पर चाभी और नोट छोड़कर निकल गई।

मैसेज एक प्रैंक था

मैं ड्रिंक्स के लिए अपने दोस्तों से मिला, और एक लंबी बात की, जहां मैंने यह बताया कि यह कितना अचानक था, यह कहीं से कैसा महसूस हुआ, क्योंकि हमारे पास उनके परिवार के साथ थैंक्सगिविंग और क्रिसमस बिताने की योजना थी। हम कैसे सगाई करने के बारे में बात करना शुरू कर रहे थे , और कैसे मैं उसे अनब्लॉक करना चाहती थी और वास्तव में बात करना चाहती थी। जब मैं वास्तव में अगले दिन अपने एक्स को फोन किया तो वह मुझसे परेशान हो रहा था कि मैं क्यों बात करने नहीं गई। उसने बताया कि वो मजाक किया था। उसका मैसेज एक प्रैंक था।

अभी भी एक्स की बातों पर नहीं हो रहा यकीन

महिला ने बताया कि उसका प्रेमी ने दावा किया कि मैं उससे बात करने जाती और वो उस वक्त मुझे सरप्राइज करता। वो एक डिनर डेट पर ले जाने की बात कह रहा था। लेकिन उसने कहा कि उसे उस पर विश्वास नहीं था। वो चीजों को कवर करने के लिए झूठ बोल रहा था। वो संबंध तोड़ना नहीं चाहता है। लेकिन मैं बहुत खफा हूं मैंने फिर से उसे ब्लॉक कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर महिला को उसे एक मौका देने की बात कह रहे हैं।

और पढ़ें:

वेटर से लेकर इंग्लैंड के PM की कुर्सी पर पहुंचने वाले ऋषि सुनक के लाइफस्टाइल के आगे फेल हैं किंग चार्ल्स III

बहन के Love मैरेज का गुस्सा फूटा दोस्त पर, 30 बार चाकू से मारा और फिर...

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं