शादी में बाप को देखकर भड़क गई दुल्हन, बीच शादी में दूल्हे को छोड़ हुई फरार

शादी का दिन दुल्हन के लिए खास होता है। लेकिन अगर इस शादी में अनचाहा मेहमान पहुंच जाए तो उसका स्पेशल दिन खराब हो जाता है। एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ। अपनी शादी में पिता को देखकर वो ऐसी भड़क गई कि दूल्हे को छोड़कर गायब हो गई।

Nitu Kumari | Published : Oct 27, 2022 11:49 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क.आपकी शादी का दिन आपके जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक होना चाहिए। लेकिन एक लड़की के लिए जिसकी हाल ही में शादी होने वाली थी, उसकी खुशी गुस्से में बदल गई। उसे पता चला कि उसका मंगेतर उसके पीठ पीठे एक ऐसे गेस्ट को बुला लिया है जिस पर उसने बैन लगाया था।

दरअसल, लड़की नहीं चाहती थी कि उसके पिता उसकी शादी में मौजूद हो, क्योंकि उनके साथ उसका रिश्ता खराब था। लेकिन उसका होने वाला पति इस बात पर अड़ा था कि उन्हें वहां रहना चाहिए। क्योंकि वो भी परिवार के सदस्स हैं। हालांकि वो कभी भी लड़की के पिता से नहीं मिला था। जब वो शादी के लिबास में जब वो दूल्हे के पास जाने के लिए निकली तो देखा कि उसके पिता मेहमानों के बीच सीट पर बैठे हैं। उसके मंगेतर ने उसकी इच्छा के विरोध करते हुए उसे इंवाइट कर लिया था। उसका दिल टूट गया। उसे लगा कि उसका होने वाला पति उसकी इच्छा का सम्मान नहीं किया। जिसके बाद उनसे शादी को तोड़ने का फैसला किया।

पिता बचपन में देते थे गाली

किसी की हमसफर बनने से चूक गई लड़की ने रेडिट पर अपनी दर्द से भरी स्टोरी शेयर की। उसने बताया,'मेरे पिता के साथ मेरा वास्तव में कोई रिश्ता नहीं है। जब मैं बच्ची थी तब वो गाली देता था और 20 साल के होने पर मैंने उसे अपने जीवन से अलग कर दिया। हम केवल दुर्लभ मौके पर बातचीत करते हैं। हालांकि मेरे भाई-बहन उनके संपर्क में हैं। लेकिन मैं नहीं।

मंगेतर ने मना करने के बाद भी शादी में पिता को बुलाया

कुछ महीने पहले, जब हम शादी की योजना बना रहे थे, मेरे मंगेतर और मैं उसे आमंत्रित करने के बारे में झगड़ा कर रहे थे। मेरे मंगेतर ने सोचा कि क्योंकि वह मेरे पिता हैं, उन्हें हमारी शादी में आने का अधिकार है और मैंने कहा कि अगर मेरे पिता हमारी शादी में होगे तो मैं नहीं होंगी। हमने बहुत ही कम लोगों को शादी में बुलाया था। 30 लोग शादी में आए थे जिसमें करीबी दोस्त और दोनों परिवार के लोग थे। शादी में जब मैं तैयार होकर जाने को निकली तो मेरी मेड आई और उसने पूछा कि मैंने अपना विचार क्यों बदला। मैंने कहा कि नहीं मैंने उन्हें नहीं बुलाया। उसने बताया कि आपके पिता सौतेली मां के साथ कुर्सी पर बैठे हैं।

ऐसे इंसान से शादी कैसे कर सकती हूं जो मेरी इच्छा का दमन करें

मैं अंदर से जल गई। पता चला कि मेरे मंगेतर ने उसे इन्वाइट किया है। ये कैसे हो सकता है मैं उसे वहां नहीं चाहती थी। जब मैंने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बस कहा कि मुझे लगा कि पिता को आमंत्रित नहीं करने का पछतावा होगा इसलिए बुला लिया। ये चीज मुझे पसंद नहीं आई और मैंने शादी छोड़ने का फैसला लिया। मैं किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे शादी कर सकती हूं जो मेरी सीमाओं की उपेक्षा करेगा? वहीं, सोशल मीडिया यूजर लड़की के समर्थन में नजर आएं।उनमें से कई ने कहा कि उसके साथी ने उसकी इच्छा के खिलाफ उसके पिता को आमंत्रित करके उसका अपमान किया था।

और पढ़ें:

26 साल पुराने स्पर्म का किया इस्तेमाल, डॉक्टर ने कैंसर सर्वाइवर को दे दिया पिता बनने का सुख

शादी के चंद सेकेंड बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, किसी और के लिए आई मौत दूल्हे को उठाकर ले गई

Share this article
click me!