ना बेबी बंप आया और ना ही पीरियड रुका...कॉलेज गर्ल अचानक बन गई एक बेटी की मां

पढ़कर यकीन नहीं हो रहा है ना कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन 21 साल की कॉलेज गर्ल ने अपने प्रेग्नेंसी को लेकर जो कहानी बताई है वो वाकई हैरान करने वाली है। उसने बताया कि वो पेट दर्द के बाद अस्पताल पहुंची थी, लेकिन जब उसने बच्चे का सिर देखा तो दंग रह गई, क्योंकि वो कोई नॉर्मल पेन नहीं बल्कि प्रसव पीड़ा थी।

Nitu Kumari | Published : Nov 4, 2022 7:07 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. प्रेग्नेंसी के दौरान हर महीने पीरियड का आना बंद हो जाता है। वजन बढ़ना और पेट का निकलना आम बात होती है। लेकिन कायला सिम्पसन (Kayla Simpson) पूरे 9 महीने तक प्रेग्नेंट थी और उसे पता भी नहीं चला। उसका कहना है कि उसके अंदर प्रेग्नेंसी का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिया। 21 साल की कॉलेज गर्ल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अजीबो गरीब अनुभव को शेयर किया। जिस पर कुछ लोग विश्वास कर रहे हैं तो कुछ को यकीन ही नहीं हो रहा है।

अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली कायला सिम्पसन बताती है कि वो एक पार्टी में एन्जॉय कर रही थी। इसी दौरान उनके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। उन्हें लगा कि उनका अपेंडिक्स फट गया है जिसकी वजह से इतना दर्द है। उन्हें इमरजेंसी रूम में ले जाया गया। उन्हें नहीं पता था कि वो प्रसव पीड़ा है। उनके गर्भ में बच्चा पल रहा था उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था।

Latest Videos

मुझे लगा एपेंडिसाइटिस है लेकिन प्रसव पीड़ा थी

वो अपने  ट्रेंडिंग टू-पार्ट टिकटॉक में बताती हैं कि मैं यह सोचकर अस्पताल गई थी कि मुझे एपेंडिसाइटिस है। मैं दर्द से चिल्ला रही थी और डॉक्टर ने बताया कि यह बच्चे का सिर है। सिम्पसन कहती हैं कि मैं हर महीने पीरियड से गुजर रही थी। इतना ही नहीं उनका वजन भी कम हो गया था। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे हुआ।

9 महीने फ्लैट टमी थी

सिम्पसन बताती हैं कि वह और बच्चे के पिता (नाम नहीं लिया) मिलकर उसका पालन पोषण कर रहे हैं। हालांकि उसने स्वीकार किया कि जब वो प्रेग्नेंट हुई थी उस दौरान उन्होंने बर्थ कंट्रोल के लिए कुछ नहीं किया था। यानी बिना प्रोटेक्शन पार्टनर के साथ संबंध बनाए थे। बेबी बंप को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे 9 महीने उनकी टमी फ्लैट थी। मेरे पास कोई पेट नहीं था। इतना ही नहीं बेटी के जन्म के पहले 30 पाउंड वजन भी कम हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने बिकिनी में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की।

उन्होंने बताया कि जब मैं अस्पताल में थी उस दौरान मेरी मां भी वहां मौजूद थी। डॉक्टर ने जब बताया कि यह प्रसव पीड़ा है तो उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था। पापा को जब मां ने फोन पर यह बताया तो वो भी दंग थे। जब तक मां ने उन्हें मेरे साथ बच्चे की तस्वीर नहीं भेजी उन्हें यकीन नहीं हो रहा था।

डॉक्टर का क्या है कहना

डॉक्टर की मानें तो गर्भवती महिला को पीरियड्स नहीं आते हैं। हालांकि उन्हें हल्की ब्लीडिंग हो सकती है। ये जरूरी नहीं है कि  प्रेगनेंसी में ब्‍लीडिंग किसी दिक्‍कत का संकेत हो। अगर प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग हो रही हैं तो कारण पता करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

बेटी के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हूं

सिम्पसन का वीडियो 16.9 मिलियन बार देखा गया है। सिम्पसन के साथ हुई घटना वैसे असामान्य नहीं हैं।  2,500 में से एक महिला बिना यह जाने कि वह गर्भवती है, प्रसव कराती है। बात अगर सिम्पसन की लाइफ की करें तो बच्चे के जन्म के दो दिन बाद वो अस्पताल से घर लौट आईं। वो अपनी बेटी के साथ अच्छा पल गुजार रही हैं। इंस्टाग्राम पर वो तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

और पढ़ें:

यहां दूसरे की पत्नी को चुराकर पुरुष बनाते हैं संबंध, तो इस जगह पर बुढ़ी महिलाएं नौजवान के साथ करती हैं SEX

सर्दी में सबसे ज्यादा परेशान करती हैं फटी एड़िया,बस रोज रात में लगाए इन 5 चीजों में से एक, फिर देखें कमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule