ब्लैक डायरी: 16वीं सालगिरह पर लड़की से बन गई 'औरत', अब वो अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

स्कूल टाइम में एक लड़के से प्यार कर बैठी लेकिन कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कोई और पसंद आ गया। अब स्कूल वाला प्रेमी पीछा नहीं छोड़ रहा और बदनाम करने की धमकी दे रहा है। यह आपबीती है एक ऐसी लड़की की जिसका प्यार समय के साथ पुराना पड़ गया। पर नए साथी के साथ नए भविष्य पर ब्लैकमेलिंग का खतरा मंडरा रहा है।

ब्लैक डायरी: 19 साल की टीनएजर सिमरन (बदला हुआ नाम) ने बड़े अरमानों के साथ कॉलेज में कदम रखा था। जिंदगी में पढ़-लिखकर एक बड़ा मुकाम हासिल करने का ख्वाब देखा था। पर निजी जिंदगी में ऐसा तूफान उठा कि आने वाला भविष्य भी तिनके की तरह बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए हुआ कि क्योंकि नए सफर पर उसका साथी बदल गया।

सिमरन के मुताबिक – “पांच साल पहले स्कूल की पढ़ाई के दौरान क्लास के ही एक लड़के समीर (बदला हुआ नाम) से गहरी दोस्ती हो गई। कुछ मुलाकातों के बाद हम साथ-साथ घूमने-फिरने लगे। इस दौरान हम मूवी देखने और रेस्टोरेंट भी जाने लगे। एक दिन वैलेंटाइन डे पर उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने हां कर दी।“धीरे-धीरे सिमरन और समीर का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि सारी हदें टूट गईं। एक दिन समीर ने सिमरन को उसके जन्मदिन पर अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया। सिमरन का कहना है – “मुझे पता था कि वह मुझे क्यों बुला रहा है। फिर भी मैं वहां पहुंची। कमरे में मेरे औऱ समीर के सिवा कोई नहीं था। वहां समीर मुझे किस करने लगा। मैंने पहले तो विरोध किया पर उसने जिद पकड़ ली। मैंने मना नहीं किया और उसके प्यार में डूब गई। उस दिन मेरी 16वीं सालगिरह थी और मैं उसी दिन लड़की से औरत बन गई।“

Latest Videos

एक बार हद टूटी तो सिमरन और समीर के बीच कई बार शारीरिक रिश्ता बना। समीर उसे लेकर इतना सीरियस था कि अपने घरवालों से भी बात कर ली। लेकिन सिमरन ने इस बारे में जब अपनी मां को बताया तो घर में भूचाल आ गया। तब तक 12वीं के एग्जाम हो चुके थे और नतीजे भी आ चुके थे। सिमरन के घरवालों ने समीर से उसका मिलना-जुलना बंद करवा दिया और कॉलेज की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर मामा के घर भेज दिया। 

सिमरन की जिंदगी में उसके बाद नया मोड़ आया। पहले तो वह समीर को याद कर काफी रोती रही लेकिन फिर कॉलेज की पढ़ाई में लग गई। बकौल सिमरन – “अलग होने के बाद समीर ने उसे कॉन्टैक्ट करने की बहुत कोशिश की लेकिन मैंने घरवालों के डर से बात नहीं की। इस बीच कॉलेज में मेरे नए दोस्त बने और एक लड़के से गहरी दोस्ती हो गई। एक दिन पता नहीं कैसे पर समीर मुझे ढूंढता हुआ मेरे कॉलेज पहुंच गया। मैं पहले तो काफी डर गई लेकिन फिर पूरा सच बता दिया। मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।“

इसके बाद सिमरन की जिंदगी में सबसे बड़ा तूफान आया। एक दिन उसके मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो आया। जब उसने वीडियो देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल वो वीडियो किसी और का नहीं बल्कि उसी का था। उसमें सिमरन और समीर की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। सिमरन का कहना है – “जिस दिन मैं पहली बार समीर के साथ उसके दोस्त के कमरे में गई थी। उसी दिन किसी ने यह वीडियो बना लिया था। पहले तो मुझे समझ में नहीं आया कि ऐसा किसने और क्यों किया होगा। लेकिन कुछ ही देर बाद मुझे समीर का फोन आया और उसने बताया कि यह वीडियो उसी के कहने पर उसके दोस्त ने चोरी-छिपे बनाया था।“

सच पता चलने के बाद सिमरन के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि समीर ऐसा हरकत कर सकता है। बकौल सिमरन – “अब समीर उस वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर रहा है और धमकी दे रहा है कि मैंने उसनी बात नहीं मानी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। शर्म के मारे मैं न तो किसी से मदद मांग सकती हूं और न ही ऐसी जिंदगी जी सकती हूं। समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं?” 

एक्सपर्ट की राय- छोटी उम्र में अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो आगे की जिंदगी के लिए नासूर बन जाती हैं। आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें प्यार में धोखा खाने या दिल टूटने के बाद प्रेमी ऐसी हरकतें कर बैठते हैं। इससे निपटने का सीधा उपाय यह है कि ऐसे मामलों में ब्लैकमेल बिल्कुल न हों। आपको सबसे पहले तो इस बारे में अपने परिवार वालों से बात करनी चाहिए। उन्हें भरोसे में लेकर आपको पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करनी चाहिए। आप जितनी देर करेंगी यह मामला उतना ही बिगड़ता जाएगा। क्योंकि ऐसे लड़के समझाने से समझने वाले नहीं होते। उनके साथ सख्ती से निपटना ही पड़ता है। हो सकता है कि आपके सच कहने से परिवार के लोग नाराज हों। पर इतना याद रखिए कि परिवार कभी भी आपका अहित नहीं चाहेगा। डांट-फटकार और नाराजगी के बावजूद वे आपकी समस्या का कोई न कोई हर जरूर निकाल लेंगे।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

56 साल की दादी ने 19 साल के लड़के से की सगाई, सरेआम बिना शरमाए करते हैं ये काम

पति अगर बिना वजह पत्नी को छोड़कर चला जाए, तो वाइफ के पास क्या है कानूनी विकल्प यहां जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?