बाप और नाबालिग बेटे की चपेट में आई एक लड़की, दोनों ने किया अलग-अलग टाइम पर यौन शोषण

कहते हैं बाप अपने बेटे को सही रास्ता दिखाता है। लेकिन इस कहानी में दोनों विलेन हैं, जिसने एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद कर दी। हालांकि दोनों अब सलाखों के पीछे हैं। कोर्ट ने इनके किए कि सजा सुना दी है। लेकिन बच्ची अभी भी PTSD और डिप्रेशन से जूझ रही है।

रिलेशनशिप डेस्क.  बाप अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने और सही रास्ता दिखाने का काम करता है। लेकिन इंग्लैंड के काउंटी डरहम में रहने वाले पिता ने ना सिर्फ एक बच्ची का यौन शोषण किया। बल्कि उसी बच्ची के साथ उसके नाबालिग बेटे ने भी गलत हरकत की। हालांकि दोनों अब सलाखों के पीछे जिंदगी गुजारने के लिए छोड़ दिए गए हैं। वारदात की पूरी कहानी अंदर से हिला देने वाली हैं।

माइकल डेंट और जैक डेंट -ब्रैडली (Michael Dent and Jack Dent-Bradley) ने एक बच्ची की खुशियों को छीन लिया। दोनों ने बच्ची का यौन शोषण किया और जीवन भर के लिए उसे PTSD (Post-traumatic stress disorder) और अवसाद से जूझने के लिए छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों को उसके जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया। डरहम क्राउन कोर्ट ने37 साल के पिता माइकल डेंट को 14 साल की सजा सुनाई है। वहीं,19 साल के डेंट ब्रैडली को 66 महीने के लिए जेल डाल दिया। 

Latest Videos

बेटे को मिली 66 महीने की सजा

अब आप सोच रहे होंगे कि बेटे को सिर्फ 66 साल की सजा क्यों दी गई। तो इसके पीछे वजह उसका नाबालिग होना था। जब उसने बच्ची का यौन शोषण किया तो वो 10-14 के उम्र के बीच में था। यानि माइनर एज में उसने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया। कोर्ट में बताया गया कि बाप बेटे ने एक ही बच्ची के साथ यौन अपराध किया, लेकिन अलग-अलग। वहीं, पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि दोनों ने मिलकर उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। वो मानसिक परेशानी से जूझ रही हैं। 

बचपन में सही विकास नहीं होने से लड़का गलत रास्ते पर चला गया

कोर्ट में बचाव डेंट ब्रैडली को बचाने के लिए लिए कहा कि वो एडीएचडी से पीड़ित हैं और उसने अपराध तब किया जब वो खुद एक बच्चा था। इतना ही नहीं उसने कहा कि उसे घर में ही उपेक्षा का सामना करना पड़ा। उसके शुरुआती विकास में देखभाल की कमी थी। जिसकी वजह से वो ऐसा हो गया। वह अभी भी 19 साल का एक अपरिपक्व है, उसे अपने अस्तित्व में असाधारण आघात हुआ है। कोर्ट में बचाव पक्ष ने कई तर्क रखने की कोशिश की,लेकिन कोर्ट ने उसे 66 महीने की सजा सुनाई।

और पढ़ें:

यहां हुआ श्रद्धा मर्डर जैसा एक और केस, प्रेमी से पति बने हैवान ने पत्नी को मारकर शव के किए 12 टुकड़े

हाय रे शौक! 40 लाख रुपए खर्च कर इन मैडम ने बिगाड़ दी चेहरे का लुक, अभी भी नहीं हैं रुकने वाली

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें