हम तो मैरिज करें GAY: हल्दी-उबटन से लेकर वरमाला तक इस कपल ने निभाई शादी की हर रस्में, फोटोज वायरल

Published : Jul 05, 2022, 02:46 PM IST
हम तो मैरिज करें GAY: हल्दी-उबटन से लेकर वरमाला तक इस कपल ने निभाई शादी की हर रस्में, फोटोज वायरल

सार

Gay couple marriage: कोलकाता में एक समलैंगिक जोड़े ने हाल ही में शादी की। गे कपल अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा की शादी की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रिलेशनशिप डेस्क : समलैंगिकता (Same-sex relationship) यानी एक ही जेंडर से रिलेशन रखना अब भारत में खुलकर सामने आने लगे है।  एलजीबीटी (LGBT) एक्ट लागू होने के बाद कई लड़के-लड़के और लड़की-लड़की ने एक दूसरे से शादी की। इसी कड़ी में हाल ही में कोलकाता के गे कपल (Gay couple) अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा (Abhishek Ray and Chaitanya Sharma) ने भी शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये कपल अपनी हल्दी से लेकर वरमाला तक की रस्मों को बड़े अनोखे अंदाज में पूरा कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी शादी की वायरल तस्वीरें और वीडियो....

गे कपल की शादी का वीडियो 
कोलकाता में एक समलैंगिक जोड़े ने हाल ही में शादी की। जिसका एक वीडियो रेड लॉन्चर्स नाम से बने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इसमें अभिषेक रे और चेतन शर्मा की शादी की कई झलकियां नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत हल्दी सेरिमनी से होती है, जहां पर यह गे कपल एक दूसरे को हल्दी लगाते नजर आ रहा है। उसके बाद यह कपल एक दूसरे को किस करता भी दिखा। वहीं, हल्दी फंक्शन के बाद दोनों की वरमाला की रस्म हुई। जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे शेयर कर कैप्शन दिया गया कि 'प्यार प्यार होता है।'

कौन है अभिषेक और चेतन 
अभिषेक रे जहां एक फैशन डिजाइनर हैं, तो वहीं चैतन्य शर्मा गुरुग्राम में एक डिजिटल मार्केटर के रूप में काम करते हैं। दोनों की शादी कोलकाता में भव्य तरीके से की गई। जिसमें यह गे कपल ओपन रूफ गाड़ी में सवार होकर एंट्री करता नजर आया। दोनों की शादी में बंगाली और मारवाड़ी दोनों तरह की रस्मों का पालन किया गया। एक तरफ जहां अभिषेक ने बंगाली लिबास पहना था, तो वहीं चैतन्य ने खूबसूरत ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि यह दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और परिवार की सहमति से दोनों ने शादी के बंधन में बनने का फैसला किया।

हटके में खबरें और भी हैं..

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह  

PREV

Recommended Stories

प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...
Chroming Challenge बना डेथ गेम: 13 साल बच्ची की मौत, पैरेंट्स रहें सतर्क