एक और मटुकनाथ और जूली! कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते 22 साल बड़े टीचर पर दिल हार बैठी छात्रा, रचाई शादी

मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी आज भी फेमस है। बिहार के इस प्रेमी जोड़े ने उम्र और समाज के बनाई हर परिपाटी को तोड़ कर एक हो गए थे। इसी तरह की प्रेम कहानी एक बार फिर से सामने आई है। जहां उम्र में 22 साल बड़े टीचर से छात्रा ने ब्याह रचाया।

रिलेशनशिप डेस्क.जूली और मटुकनाथ की प्रेमलीला को भला कौन भूल सकता है। प्रोफेसर से छात्रा का प्यार ना सिर्फ एक फैमिली को तोड़ दिया, बल्कि समाज तक में इसे लेकर हंगामा बरपा था। ठीक इसी तरह का एक मामला समस्तीपुर से सामने आया है। यहां एक छात्रा को कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते 22 साल बड़े उम्र के टीचर से प्यार हो गया। ना तो उनसे फैमिली की परवाह की और ना ही समाज की। मंदिर में जाकर टीचर के साथ सात फेरे ले लिए।

22 साल बड़े शिक्षक पर हार बैठी दिल

Latest Videos

समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार में गुरुवार (8 दिसंबर) को एक लड़की को बड़े उम्र के पुरुष के साथ सात फेरे लेते देखकर भीड़ जुट गई। दरअसल, 20 साल की लड़की 42 साल के टीचर के साथ शादी कर रही थी। आसपास के लोग इस शादी के गवाह बने। कुछ ने इस शादी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद पूरा मामला खुला। रोसड़ा बाजार में संगीत कुमार ने कोचिंग खोल रखी है। वहां पर श्वेता कुमारी नाम की लड़की अंग्रेजी पढ़ने आती थी। पढ़ाते-पढ़ाते और पढ़ते-पढ़ते दोनों के बीच प्यार हो गया। जिसके बाद घरवालों के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी रचा ली।

एक ही मोहल्ले में रहते हैं दोनों

इसके बाद वो कोर्ट में पहुंचकर कोर्ट मैरिज किए, ताकि इस शादी को कानूनी मान्यता मिल जाए। शिक्षक की ये दूसरी शादी हैं। कई साल पहले टीचर की पत्नी का देहांत हो गया था। सबसे बड़ी बात की दोनों के घर के बीच की दूरी बेहद ही कम है। 800 मीटर के फासले पर दोनों रहते हैं। लड़की घरवाले इस शादी को लेकर क्या रुख अपनाए हुए हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन शहर भर में इस शादी के चर्चे जरूर हो रहे हैं।

ये रिश्ता कितना सही?

बता दें कि शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम कहानी की ये पहली घटना नहीं है।आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं। वैसे तो प्यार कभी भी कहीं भी हो सकता है। लेकिन शिक्षा के जगह पर इस तरह की चीजों को जायज नहीं कहा जा सकता है। बच्चे कम उम्र में विपरित लिंग के प्रति आकर्षित हो जाते हैं और इस तरह के कदम उठा लेते हैं जो उनके करियर के लिए घातक साबित होता है।

और पढ़ें:

एक्टर रवि किशन ने पैदा किए 4 बच्चे, बताया कौन है इसके पीछे जिम्मेदार

ब्लैक डायरी:प्रेमी ने प्रेमिका से जीती शर्त, अब दोस्तों के सामने अनड्रेस और फिजिकल होने की कर रहा मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result