शादी से एक दिन पहले खुल गया ब्वॉयफ्रेंड का 'गंदा राज', प्यार के नाम पर अधर्म का ऐसे हुआ पर्दाफाश

प्यार में गुनाह तो कई करते हैं, लेकिन धर्म वाला अधर्म किसी साजिश के तहत किया जाता है। हसीन सैफी ने भी आशीष बनकर ऐसा ही गुनाह किया, लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले इसका राज फाश हो गया।

रिलेशनशिप डेस्क.पहले आशीष बनकर हसीन ने लड़की को दिखाए 'हसीन' ख्वाब ! लेकिन शादी से एक दिन पहले खुल गया सारा राज़। वो धर्म बदलकर कर रहा था धोखे वाला अधर्म। धर्म और नाम छुपाकर इस शख्स ने पहले प्रेम का जाल डाला। इसके जाल में उत्तराखंड की एक युवती फंस गई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। लेकिन उसने प्यार में सबसे बड़ा धोखा किया था। अपना नाम और अपनी पहचान छुपाई थी। अपना धर्म बदल दिया था। हसीन सैफी दरअसल आशीष बनकर प्यार का नाटक कर रहा था।

अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा था आशिक 

Latest Videos

बहुरुपिए हसीन सैफी का राज शादी से ठीक एक दिन पहले सबसे सामने आ गया। आशीष के असली नाम और धर्म का पता चलने पर पहले तो युवती के साथ खूब विवाद हुआ। फिर लोगों तक ये खबर पहुंची जिसके बाद बवाल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों के सामने युवती ने हसीन पर सनसनीखेज आरोप लगाए। लड़की का कहना था कि हसीन ने उसे आशीष बनकर छल किया और धोखे से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद वो ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बनाने लगा। 

पूरी प्लानिंग के साथ बनाया अश्लील वीडियो

पीड़ित युवती उत्तराखंड की रहने वाली है और नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। आशीष उर्फ हसीन भी उसी कंपनी में युवती के साथ काम करता था। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान बढ़ी। फिर दोनों की दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। एक दूसरे के बारे में जानने समझने के बाद दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने का फैसला किया। लेकिन लेकिन युवती की आरोप है कि हसीन ने नाम और धर्म छुपाकर उससे दोस्ती की। इतना ही नहीं अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद से वो शादी का दबाव बना रहा था। 

प्यार के नाम पर अधर्म का ऐसे हुआ पर्दाफाश

दरअसल शुक्रवार को हसीन को ढूंढते हुए उसके पिता शकील सैफी एस्कोर्ट कॉलोनी स्थित उसके कमरे पर पहुंचे। उस दौरान हसीन अपनी होने वाली पत्नी के साथ खरीदारी करने निकला था। पिता शकील ने हसीन नाम लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां कोई हसीन नहीं बल्कि आशीष नाम का एक शख्स रहता है। इसके बाद साजिश की पोल खुल गई। इस मामले में दादरी पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी हसीन सैफी उर्फ आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें:

कौन हैं YOUTUBER अरमान मलिक, जिन्होंने पत्नी की दोस्त से की दूसरी शादी, अब दोनों वाइफ हैं एक साथ प्रेग्नेंट

94 लाख रुपए में बिकी ये फटी-पुरानी गंदी जींस, वजह जानकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News