पति ने पत्नी को 'तोहफे'में दिया प्रेमी, खुद इस दुनिया को कह गया अलविदा, पढ़ें रियल लाइफ की फिल्मी स्टोरी

क्या आप सोच सकते हैं कि एक पति जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता हो उसके लिए दूसरा पार्टनर खोज सकता है। लेकिन एक शख्स ने ऐसा ही किया। उसने अपनी पत्नी के लिए प्रेमी खोजा। फिर इस दुनिया को अलविदा कह गया। पूरी कहानी पढ़कर यकीन मानिए आप इमोशनल हो जाएंगे।

रिलेशनशिप डेस्क. वो उसे बेपनाह मोहब्बत करता था...वो भी उसे उतना ही चाहती थी। लेकिन जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि पूरी स्टोरी बदल गई। पत्नी के लिए वो खुद पार्टनर ढूंढने निकल पड़ा और खोज भी लिया। पत्नी ने भी खुशी-खुशी उससे शादी कर ली। सवाल कि आखिर क्योंकि एक बेहद प्यार करने वाले पति ने ऐसा कदम उठाया। तो जवाब है उसकी बीमारी। जी हां, पति को पता चल गया था कि वो ज्यादा दिनों का मेहमान नहीं हैं। पत्नी  को वो तन्हा नहीं छोड़ना चाहता था। 

डिएड्रे फगन (Deirdre Fagan) नाम की महिला ने अपने रिश्ते को लेकर एक बुक लिखी हैं। 'Find a Place for Me' नामक बुक में उसने अपने रिलेशनशिप का जिक्र किया है। पूर्व पति और और वर्तमान पति के साथ रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर कीं। फगन ने बताया कि वो अपने पहले प्यार बॉब के साथ खुश थी। लेकिन  जब उनकी बीमारी का पता चला तो दिल टूट गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पास वक्त कम है। वो बस एक साल तक जिंदा रह पाएंगे। 

Latest Videos

बॉब को जानलेवा बीमारी हो गई थी

वो बताती हैं कि बॉब को  एमायोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) बीमारी हो गई थी। इस बीमारी में जिंदा रहने की संभावना कम होती है। इस बीमारी में ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड की नर्व सेल्स इफेक्ट होती है। उस वक्त उनकी उम्र 43 साल की थी। बॉब से उनकी मुलाकात यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बानी में ग्रेजुएशन के दौरान हुई थी। इससे पहले उनकी दो शादी हो चुकी थी। लेकिन सच्चा प्यार उनके लिए बॉब ही थे। उन्होंने सादी कर ली। 12 साल शादी में रहने के बाद उन्हें बॉब की बीमारी के बारे में पता चला।

पति चाहता था कि पत्नी किसी और से प्यार करें

साल 2011 में बॉब की बीमारे के बारे में पता चला और फगन बुरी तरह टूट गई। जैसे ही पति को अपनी बीमारे के बारे में पता चला उन्होंने अपनी पत्नी से बात की। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम फिर से किसी और शख्स से प्यार करों। बॉब ने कहा कि मेरे साथ रिश्ते में तुम खुश थी। इसलिए मैं चाहता हूं कि खुद के लिए और बच्चों के लिए फिर से प्यार करने की शुरुआत करों। उस वक्त फगन ने बॉब को चुप करा दिया। 

पत्नी की जिंदगी में दूसरे शख्स ने दी दस्तक

फगन अंग्रेजी वेसाइट से बातचीत में आगे बताती हैं कि बॉब की बीमारे के करीब चार महीने बाद डेव घर आए। वो मेरे सहकर्मी थे। डेव और मैं एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। कई कॉमन दोस्त भी थे। लेकिन हम दोनों एक दूसरे को बहुत कम जानते थे। इसके बाद डेव घर आने लगे। बॉब से उनकी दोस्ती हो गई। हम तीनों अच्छे दोस्तो हो गए थे और अच्छा टाइम गुजा रहे थे। अक्टूबर 2021 को बॉब की बीमारी और बढ़ गई और वो अलविदा कहने वाला था। बॉब की मौत के वक्त डेव भी उस कमरे में थे। 

पति के मरने के बाद दोनों ने शादी कर ली

बॉब के जाने के बाद फगन को शराब और सिगरेट की लत लग गई। वो काफी परेशान रहने लगी थी। फगन ने कहा कि बॉब की हमेशा से ख्वाहिश थी कि मैं उसके मरने के बाद वह हमेशा खुश रहे हैं। वहीं, डेव हमेशा फगन और बच्चों से मिलने आते रहते। कुछ वक्त बाद फगन और डेव ने शादी कर ली। वो बताती हैं कि इस शादी से सबसे ज्यादा खुश बॉब होंगे जहां भी होंगे वहां पर। दोनों की शादी के 7 साल हो चुके हैं। फगन कहती हैं कि बॉब उनका पहला प्यार थे, डेव दूसरा सच्चा प्यार। फगन अपने इंस्टाग्राम पर दोनों पतियों के साथ की तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं।

और पढ़ें:

30 साल में 70 महिलाओं का मर्डर...पिता की मौत के बाद बेटी का खुलासा सुन देश SHOCKED

शादी में बाप को देखकर भड़क गई दुल्हन, बीच शादी में दूल्हे को छोड़ हुई फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी