8 साल की शादी का इतना खतरनाक अंजाम शायद ही किसी ने सोचा होगा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति-पत्नी के रिश्ते में आखिर क्यों इतनी कड़वाहट आ जाती है कि लोग जान लेने से भी गुरेज नहीं करते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क. आज के दौर पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही कमजोर होता जा रहा है। प्यार भरे रिश्ते में अब अपराध जगह लेने लगी है। इसकी एक तस्वीर हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आई। यहां पर खोल थाना क्षेत्र के गांव हरजीपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने खुद पुलिस को कॉल करके अपने गुनाह को स्वीकार किया। आइए बताते हैं पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरजीपुर निवासी होशियार की शादी साल 2014 में यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली प्रिया से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच घरेलू विवाद शुरू हो गया था। सोमवार (9 जनवरी) को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर होशियार सिंह ने दुपट्टे से पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या करके पति ने थाने में किया कॉल
इसके बाद उसने खुद पुलिस को कॉल करके अपनी पत्नी की हत्या के बारे में बताया। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए दुपट्टे को भी बरामद कर लिया है।
पति-पत्नी को अपने रिश्ते पर करना चाहिए गौर
मायका पक्ष की शिकायत पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी लंबी शादी के बाद पति इस तरह का कदम उठा सकता है। गुस्सा इंसान को किस तरह हैवान बना सकता है ये वारदात इसकी बानगी है। बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी के बीच जब भी विवाद हो वो शांति से इसके बारे में सोचे। चीजें ठीक नहीं हो रही है तो परिवार, दोस्तों से सलाह लें। काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं। एक गलत कदम पूरे परिवार को तबाह कर देता है।
और पढ़ें:
54 साल के शख्स को मिल गई ये खूबसूरत 'सुंदरी', फिजिकल रिलेशनशिप के एहसास को खुलकर बताया
खुल गया राज!राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती ठंडी, टी शर्ट में घूमने के लिए करते हैं 3 काम