ब्लैक डायरी: 2 साल से उसके साथ रिलेशनशिप में हूं, वो मुझसे बेइंतहां प्यार करती है लेकिन अब...

Published : Sep 23, 2022, 01:40 PM ISTUpdated : Sep 23, 2022, 01:46 PM IST
ब्लैक डायरी: 2 साल से उसके साथ रिलेशनशिप में हूं, वो मुझसे बेइंतहां प्यार करती है लेकिन अब...

सार

प्यार एक ऐसी चीज है जिस पर किसी का बस नहीं चलता है। हम किसी के साथ चाह कर भी प्यार नहीं कर पाते हैं जबतक कि ये खुद ब खुद हमारे अंदर ना पैदा हो। एक लड़का जो पिछले 2 साल से प्रेमिका के साथ अंतरंग संबंध में हैं लेकिन वो उससे प्यार नहीं कर पा रहा है। वो इससे निकलना चाहता है लेकिन एक पेंच है।

ब्लैक डायरी: नितिन (बदला हुआ नाम) पिछले 2 साल एक लड़की के साथ संबंध में है। लेकिन उसके अंदर उस लड़के लिए प्यार नहीं हैं। वो इस रिश्ते से निकला चाहता है लेकिन यह सोचकर डर जाता है कि उसके अलग होने से वो लड़की टूट कर बिखर जाएगी, क्योंकि वो उसे शिद्दत से प्यार करती है। चलिए बताते हैं नितिन की जुबानी उसकी कहानी और जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है।

मैं 2 साल से अपनी प्रेमिका के साथ अंतरंग संबंध में हूं। वह मुझसे ज्यादा प्यार करती है। वो बहुत दयालु, ईमानदार और स्मार्ट हैं। मैं उसे खोना नहीं चाहता था और मैंने सोचा कि मैं इस रिश्ते को वक्त दूंगा। उम्मीद थी कि वक्त के साथ मेरी भावनाएं बदल जाएंगी। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझसे लगती हो गई। उसका कोई दोस्त नहीं हैं और ना ही वो मेरे दोस्तों के साथ वक्त गुजारती है। वो इमोशनली बहुत कमजोर है और अपने परिवार से बहुत दूर रहती है। वो बार-बार कहती है कि उसे मेरी बहुत परवाह है। 

कुछ महीने पहले ही नितिन और उसकी गर्लफ्रेंड एक फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं। जिसकी वजह से चीजें और भी उलझ गई हैं। नितिन को लगता है अगर वो उससे सच बता दिया कि वो उससे प्यार नहीं करता तो वो टूट जाएगी। हालांकि वो दूसरे देश काम के सिलसिले में शिफ्ट हो रहा है। वो जानना चाहता है कि बिना दर्द दिए वो इस रिश्ते से कैसे निकले।

एक्सपर्ट की राय- आपकी कहानी सुनकर थोड़ा अजीब लगा। बिना प्यार के कोई इतने वक्त तक फिजिकल कैसे हो सकता है। खैर, सबसे पहले तो आप खुद साफ हो जाए कि क्या चाहते हैं। छोड़ने की इच्छा वास्तव में उसे छोड़ने के लिए काफी नहीं होती है। ब्रेकअप से कोई ना कोई दुखी होता है। जैसा कि आप कह रहे हैं कि वो आपसे बहुत प्यार करती है। आपको इस बात का एहसास है। तो क्या उसे नहीं पता चल गया होगा कि आप उससे प्यार नहीं करते हैं। वो भले ही इसे बोल नहीं पा रही है, लेकिन उसे पता होगा कि वो जिस रिश्ते में हैं वो एकतरफा प्यार है। इसलिए अगर आप उसे नहीं बता रहे हैं तो ये उसपर एहसान नहीं है। बल्कि आप उसके साथ गलत कर रहे हैं। अच्छी बात तब होगी जब आप उसे पूरी तरह ये बता दें कि आप उसके लिए वो नहीं सोचते हैं जैसा वो चाहती है। आप ये कहकर उसे जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका देंगे।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

लव मेकिंग के दौरान तेज आवाज से पड़ोसी हुए परेशान, कोर्ट ने मां पर लगाया बड़ा जुर्माना

बार्बी जैसी दिखने के लिए 45 लाख किए खर्च, अब ऐसा शरीर लेकर घूम रहीं 21 साल की मैडम

अपने बेटे के बच्चे को जन्म देने जा रही है ये 56 साल की महिला, प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं