चाहते हैं रिलेशनशिप रहे ठीक तो सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बरतें ये 5 सावधानियां

आजकल शायद ही कोई ऐसा शख्स मिले जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता हो। सोशल मीडिया का संबंधों पर कई तरह से असर पड़ता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 5:45 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। आजकल शायद ही कोई ऐसा शख्स मिले जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता हो। सोशल मीडिया कई मायने में बहुत ही अच्छा है। इससे बहुत-सी नई जानकारियां मिलती हैं। नए-नए लोगों से संबंध बनते हैं और हम अपने विचारों को यहां रख सकते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे पुराने दोस्त मिल जाते हैं, जिनसे हम बिछुड़ चुके थे। आजकल तो लोगों के अफेयर भी सोशल मीडिया पर बनने लगे हैं। लेकिन सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से रिलेशनशिप पर नेगेटिव असर भी पड़ता है। कई बार इसका असर इतना बुरा होता है कि अच्छे-खासे संबंध के टूटने की नौबत तक आ जाती है। इसलिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। जानते हैं इनके बारे में। 

1. ज्यादा समय सोशल मीडिया पर नहीं दें
ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जाहिर है, इससे उनका काफी समय सोशल मीडिया पर ही बीत जाता है। जब वे दिन भर काम करके घर लौटते हैं तो दूसरी बातों पर ध्यान देने की जगह फेसबुक, इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया पर व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में, वे पार्टनर की जरूरतों का ख्याल नहीं रख पाते। इससे धीरे-धीरे संबंधों में उदासीनता आने लगती है।

Latest Videos

2. फ्लर्ट नहीं करें
सोशल मीडिया कोई डेटिंग प्लेटफॉर्म नहीं है। लेकिन आजकल बहुत से लोग इसका इस्तेमाल इस रूप में भी करने लगे हैं। वे सोशल मीडिया पर अनजान स्त्रियों और पुरुषों से दोस्ती करते हैं और फिर उनसे प्यार और रोमांस की बातें करने लगते हैं। ऐसा वे अक्सर दिल बहलाने के लिए करते हैं, लेकिन अगर आपने किसी को कोई ऐसा मैसेज कर दिया, जो उसे पसंद नहीं तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर सकता है। इससे बदनामी होगी और आपका पार्टनर से संबंध खराब हो जाएगा।

3. निजी तस्वीरें शेयर करने से बचें
लोग सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। कई बार वे कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर कर देते हैं, जो काफी इंटिमेट होती हैं। इस पर लोग भद्दे कमेंट करने लगते हैं। यह किसी को पसंद नहीं आता। कई बार इससे पार्टनर्स के बीच तनाव पैदा हो जाता है। इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें ही शेयर करनी चाहिए, जिनमें शालीनता हो।

4. चैटिंग से बचें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सोशल मीडिया पर महिलाओं से काफी चैटिंग करते हैं। चैटिंग करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन बातें काम की होनी चाहिए। बेवजह चैटिंग करने से किसी महिला को बुरा लग सकता है। हो सकता है, वह परेशान हो कर आपकी शिकायत कर दे। इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसका बुरा असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ेगा।

5. मोबाइल नंबर सार्वजनिक नहीं करें
सोशल मीडिया पर आपके हजारों मित्र हो सकते हैं। इनमें से ऐसे लोग बहुत ही कम होंगे, जिन्हें आप व्यक्तिगत तौर पर जानते हों या जिनसे आपका मिलना-जुलना होता हो। सोशल मीडिया पर अगर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल देते हैं तो इससे गलत लोग आपको या आपके साथी को परेशान कर सकते हैं। इसलिए संबंधों को ठीक रखना हो तो सोशल मीडिया पर प्राइवेसी बनाए रखें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन