पर्व-त्योहार ऐसे मौके होते हैं, जब इंसान खुश और उत्साहित रहता है। त्योहार फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किए जाते हैं। त्योहारों के मौके पर मैरिड कपल्स जहां मिल-जुल कर सारी तैयारियां करते हैं और त्योहार मनाते हैं, वहीं लवर्स के लिए भी ये करीब आने का खास मौका होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क। पर्व-त्योहार ऐसे मौके होते हैं, जब इंसान खुश और उत्साहित रहता है। त्योहार फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किए जाते हैं। त्योहारों के मौके पर मैरिड कपल्स जहां मिल-जुल कर सारी तैयारियां करते हैं और त्योहार मनाते हैं, वहीं लवर्स के लिए भी ये करीब आने का खास मौका होता है। त्योहारों के मौके पर लोग अपने पार्टनर्स को गिफ्ट देते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके बीच रिलेशन और भी मजबूत हो। इस मौके को आप चाहें तो रोमांटिक बना सकते हैं और एक-दूसरे के बेहद करीब आ सकते हैं।
1. मिल कर करें हर काम
दिवाली के मौके पर चाहे खरीददारी करनी हो या सजावट, सारे काम मिल कर करें। ऐसा न हो कि आप सारी जिम्मेदारी अपनी वाइफ पर डाल कर खुद दोस्तों के साथ तफरीह करते रहें। ऐसा करने से आपकी वाइफ अकेलापन महसूस करेगी। दोस्तों को समय दें, पर अपनी वाइफ के लिए स्पेशल टाइम निकालें और कुछ सरप्राइजिंग करें।
2. शिकवा-शिकायत न करें
दिवाली के मौके पर आप शिकवा-शिकायत करने से बचें। कई बातें ऐसी होती रहती हैं, जो अच्छी नहीं लगती हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आप उसी वक्त अपनी नापसंदगी को जाहिर करने लगें। मौके का ध्यान रखें। त्योहार के मौके पर ऐसी ही बातें करें जो आपके पार्टनर को अच्छी लगें। दिल को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं करें।
3. कहीं भी साथ जाएं
दिवाली के मौके पर अगर आपको किसी दोस्त के यहां जाना हो तो वाइफ को साथ लेकर जाएं। ऐसा न हो कि वाइफ को तो घर पर काम निपटाने को छोड़ दें और खुद दोस्तों के यहां जाकर एन्जॉय करने लगें।
4. नशे से दूर रहें
कई लोग दिवाली पर शराब वगैरह ज्यादा पीने लगते हैं। इससे माहौल खराब होता है। अगर आप दिवाली के मौके पर ज्यादा शराब पीकर नशे में टल्ली हो जाएंगे तो ढंग से एन्जॉय नहीं कर सकेंगे। नशे में आप अपनी पार्टनर की फीलिंग्स का भी ख्याल नहीं रख सकते हैं। इसलिए दिवाली के मौके पर नशे से दूर रहें।
5. पार्टनर से फोन पर बात करें
अगर दिवाली जैसे त्योहार पर किसी वजह से आप पार्टनर से दूर हों तो सिर्फ बधाई का मैसेज देकर नहीं रह जाएं। आप पार्टनर से फोन पर बात करें और अपनी फीलिंग्स को शेयर करें। इससे आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा।