इन 5 तरीकों से जानें आपका पार्टनर है मतलबी, फिर रहें संभल कर

आजकल रिलेशनशिप में धोखा मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। कई बार लोग रिलेशन तो बना लेते हैं, पर पार्टनर के चरित्र से पूरी तरह वाकिफ नहीं होते। 

रिलेशनशिप डेस्क। आजकल रिलेशनशिप में धोखा मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। कई बार लोग रिलेशन तो बना लेते हैं, पर पार्टनर के चरित्र से पूरी तरह वाकिफ नहीं होते। पहले कम उम्र में ही लोगों की शादी हो जाया करती थी और जीवनशैली भी ऐसी थी कि प्यार-मुहब्बत के मामले कम ही होते थे, लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल जाने से अक्सर हर उम्र के लोग किसी न किसी रिलेशनशिप में रहते हैं। यह बुरा भी नहीं है अगर संबंधों में मर्यादा बनी रहे, लेकिन कई बार लोग रिलेशनशिप बनाने में जल्दी कर लेते हैं। वे पार्टनर के चरित्र से पूरी तरह वाकिफ नहीं हो पाते, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे जाना जा सकता है कि आपका पार्टनर कैसा है। कहीं वह बहुत स्वार्थी तो नहीं, जिससे बाद में परेशानी का सामना करना पड़े। 

1. तमाम जानकारी चाहता हो लेना
अगर आपका पार्टनर आपसे सारी जानकारी यहां तक कि निजी बातों के बारे में भी जानना चाहता हो तो उससे संभल कर रहें। अक्सर पार्टनर अपने साथी के जीवन में रुचि लेते हैं और जरूरी बातें जानना चाहते हैं, लेकिन फिर भी वे बहुत जल्दी निजी बातों के बारे में पूछताछ नहीं करते। 

Latest Videos

2. संबंध बनाने पर देता हो जोर
रिलेशनशिप की शुरुआत होते ही अगर पार्टनर ने संबंध बनाने पर जोर देना शुरू कर दिया तो संभल जाएं। ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं और इनका मकसद महज मौज-मजे करना होता है। ऐसे लोग किसी भी रिश्ते की मर्यादा को समझने के लिए तैयार नहीं होते। ऐसे लोगों से तत्काल दूरी बना लें। 

3. कोई काम पड़ने पर करता हो बहाना
जो सच्चे पार्टनर होते हैं, वे अपने साथी के लिए कठिन से कठिन काम करने को तैयार हो जाते हैं। किसी भी मुश्किल में वे पीछे नहीं हटते। लेकिन जो स्वार्थी पार्टनर होते हैं, वे संकट के समय में दूरी बना लेते हैं। अगर उनसे कोई जरूरी काम करने को कहा जाए तो बहाने बनाने लगते हैं। 

4. मांगता हो पैसे
कुछ पार्टनर ऐसे होते हैं जो रिलेशन बनते ही किसी न किसी बहाने से पैसे मांगने लगते हैं। वे कुछ ऐसी बातें करते हैं कि कोई मना भी नहीं कर सकता। लेकिन एक बार पैसे लेने के बाद ये लौटाते नहीं और दोबारा फिर पैसों की मांग करते हैं।

5. दोस्तों के बारे में करते हों पूछताछ
कई पार्टनर ऐसे होते हैं जो आपके दोस्तों के बारे में पूछताछ करते हों। हर इंसान के कई दोस्त होते हैं और सबसे अलग-अलग तरह के संबंध होते हैं। लेकिन ऐसे लोग शक्की मिजाज के होते हैं और पार्टनर के दोस्तों को शक की निगाह से देखते हैं। ऐसे लोगों से संपर्क बनाए रखने पर आगे चल कर परेशानी होती है।    
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025
LIVE🔴: PSLV-C60 SpaDeX Mission | ISRO
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts