पत्नी को अपने कलिग के साथ फ्लर्ट करते देखकर डर लग रहा है कि कहीं वो मुझे धोखा तो नहीं दे रही है। शादी के 10 साल बाद उसका किसी और के साथ अफेयर चलने का शक मन में घेर रखा है।
ब्लैक डायरी: 45 साल के दिव्यांक (बदला हुआ नाम) जब से एक पार्टी में अपनी पत्नी को अपने कलिग के साथ फ्लर्ट करते देखा है तब से परेशान चल रहा है। उसे डर है कि उसकी दूसरी शादी कहीं टूट ना जाए। वो अपनी 41 साल की पत्नी से बहुत प्यार करता है। 5 साल की शादी में पहली बार उसे अपनी पत्नी पर सबसे ज्यादा शक हो रहा है। वो समझ नहीं पा रहा है कि क्या करें। आइए जानते हैं दिव्यांक की कहानी उसकी जुबानी।
दिव्यांक की मानें तो उसकी पत्नी रेडियो स्टेशन में काम रती है। जबकि वो आईटी इंडस्ट्री में है। ये उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी से उसका 6 साल का बच्चा है। उसकी पहली पत्नी शादी के कुछ साल बाद ही गुजर गई थी। दिव्यांक बताते हैं कि वो अपनी दूसरी पत्नी से बहुत प्यार करता है और उसके लिए सबकुछ करता है। लेकिन वो अब बदल रही है। कुछ वक्त से मैं नोटिस कर रहा हूं कि वो ज्यादा रिवीलिंग आउटफिट पहनने लगी है।घंटों तैयार होने में गुजारती है।
रेडियो स्टेशन से पहले वो कई जगह काम कर चुकी है। लेकिन तब ऐसा एहसास नहीं हुआ। लेकिन जब से रेडियो स्टेशन में काम करना शुरू किया है वो पूरी तरह बदल गई है। ऐसा लगता है कि वो मुझे धोखा दे रही है। एक दिन मैंने उसके फोन पर एक मैसेज देखा जिसमें लिखा था,'यादगार रात के लिए थैक्यू।' जब मैंने उससे पूछा कि ये किसने भेजा है तो उसने कहा कि चिंता मत करो। इसका कोई मतलब नहीं था। एक पार्टी में मैंने उसे अपने बॉस से यह कहते हुए भी सुना, “ओह, बच्चा मेरा नहीं है। वह मेरे पति का बेटा है।" मुझे ऐसा लगने लगा है कि वो मुझे धोखा दे रही है। वो किसी और के साथ बिस्तर शेयर कर रही है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं?
एक्सपर्ट की राय-जब आपका बेटा आपके आसपास ना हो तो अपनी पत्नी को बताएं कि उसकी ऐसी हरकत से आप कितने विचलित हो रहे हैं। ये बताएं कि शादी अच्छी चल रही फिर ऐसा वो क्यों कर रही है। उनसे खुलकर बात करें कि क्या वाकई वो किसी और को पसंद करने लगी है। या फिर शादी मोनोटोनस हो रही है। इसमें ताजगी लाने के लिए कुछ करने की जरूरत है। हो सके तो उन्हें डेट नाइट पर ले कर जाएं। या फिर वेकेशन का प्लान बनाए, ताकि दोनों करीब आ सकें। लेकिन पत्नी पर शक करने की बजाय उससे खुलकर बात करना जरूरी है। नहीं तो कुछ नहीं होते भी ये आपके रिश्ते को खत्म कर सकती है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
श्रद्धा वाकर की हत्या करते ही बदल गई थी आफताब की जिंदगी! नई जॉब और नई लड़की के साथ करने लगा था 'मजे'