45 साल की करोड़पति महिला ने 14 साल के लड़के के साथ 4 बार किया सेक्स, अब उजड़ गई मैडम की दुनिया

शराब का नशा इंसान के ऊपर इतना हावी हो जाता है कि वो सही और गलत का फर्क करना भूल जाता है। ऑस्ट्रेलिया की करोड़पति महिला सवन्ना डेजली ने उम्र की मर्यादा तो ताक पर रखते हुए 14 साल के लड़के के साथ सेक्स किया। जिसके बाद उनकी दुनिया उजड़ गई।

रिलेशनशिप डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सफल बिजनेसमैन में शुमार सवन्ना डेजली (Savannah Daisley) इस वक्त जेल में हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाली महिला की जिंदगी पिछले एक हफ्ते में बदल गई। वो अब कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगा रही है। कभी मां की बीमारी का वास्ता देकर, तो कभी बिजनेस में हो रहे घाटे के नाम पर जमानत की मांग कर रही है लेकिन करोड़पति महिला अपने इस हालात के लिए खुद जिम्मेदार है। पुलिस का आरोप है कि नॉर्थ शोर की महिला ने पिछले साल 4 मौकों पर 14 साल के बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए। 26 जून को ऑस्ट्रेलिया की चाइल्‍ड एब्‍यूज यूनिट ने बच्चे के साथ जबरदस्ती सेक्स करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया। 

इसे भी पढ़ें:70 साल की दादी को हुआ प्यार, खुद से छोटे ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सेक्स लाइफ के खोले राज

Latest Videos

2 अगस्त तक सवन्ना पुलिस की निगरानी में 

वहीं, वेवर्ली कोर्ट ने महिला को जमानत देने से इंकार कर दिया है। नाबालिग बच्चे के साथ यौन शोषण करने के आरोप को सवन्ना डेजली ने गलत ठहराया है। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। हालांकि, उसे सिल्वरवाटर महिला सुधार केंद्र में रिमांड पर तब तक रखा जाएगा जब तक कि 2 अगस्त को मैनली कोर्ट में उसका मामला दायर नहीं कर लिया जाता है। 

मां के कैंसर का दिया गया हवाला

सवन्ना डेजली ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर करते हुए कहा कि उनकी मां ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हैं और इस वक्त उन्हें अपनी बेटी की जरूरत है। आरोपी महिला के वकील ने  79 लाख रुपए जमानत के तौर पर देने की बात कही है। पुलिस की मानें तो बिजनेसवुमन ने जिस वक्त इस तरह की हरकत की वो नशे में धुत थी। उन्होंने बच्चे के साथ जबरदस्ती सेक्स किया और किसी को ना बताने के लिए धमकाया। हालांकि, बच्चे ने अपनी मां को इसके बारे में बता दिया, जिसके बाद पीड़ित की मां ने मामला दर्ज कराया। बता दें, सवन्ना डेजली ऑस्ट्रेलिया के हॉर्स ब्रीडर रॉस डेजली की बेटी है। साल 2014 में उसने अपनी डिटॉक्स कंपनी स्मार्ट क्लीनसे की स्थापना की थी।

और पढ़ें: दूल्हे ने सालियों को देख बोली ऐसी बात, उनकी जली...दुल्हन की छूटी हंसी, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?