सास ने 35 साल की बहू का सिर काटकर पॉलीथिन में भरा और चल दी...रास्तेभर गिरते खून को देख हर कोई SHOCKED

एक बहू जब अपना घर छोड़कर ससुराल जाती है तो पति के साथ-साथ उसका रिश्ता पूरे परिवार से जुड़ता है। सास मां जैसी हो जाती है। सास-बहू के रिश्ते में कभी लड़ाई तो कभी प्यार देखने को मिलता है।लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सास अपनी बहू का सिर अलग कर दी।

रिलेशनशिप डेस्क. सास और बहू का रिश्ता मां-बेटी जैसा होता है, लेकिन बहुत ही कम इस रिश्ते में खूबसूरती देखने को मिलती हैं। ना तो बहू अपनी सास को मां मान पाती है और ना ही बहू को सास बेटी समझ पाती है। जिसकी वजह से इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़े आम हो जाता है। आंध्र प्रदेश के अन्नाम्मैया से एक ऐसी खबर सामने आई है जो बेहद डरावनी है। यहां एक सास अपनी बहू का सिर धड़ से अलग करके थाने पहुंच गई, जिसने भी उसे इस तरह देखा वो कांप गया।

10 साल पहले बेटे की हो गई थी मौत

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रायचोटी क्षेत्र में रहने वाली सुब्बम्मा और उनकी 35 साल की बहू वसुंधरा के बीच बनती नहीं थी। 10 साल पहले वसुंधरा के पति की मौत हो गई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही वसुंधरा विधवा हो गई थी। वो अपनी सास के साथ रह रही थी। 11 अगस्त  यानी गुरुवार को सुब्बम्मा ने दोपहर 2.30 बजे के करीब बहू वसुंधरा का सिर काट दिया। इसके बाद सिर को पॉलिथीन में डालकर चल दी। रास्तेभर सड़क पर गिरते खून को देख हर कोई कांप गया। थाने पहुंचकर महिला ने सिर पुलिस के सामने रख दिया।

बहू के अवैध संंबंध के शक में सास बनी कातिल

आखिर सुब्बम्मा ने ऐसा क्यों किया और कत्ल के बाद थाने क्यों पहुंच गई। पुलिस की माने तो सुब्बम्मा को शक था कि उसकी बहू का अवैध संबंध मल्लिकार्जुन नाम के युवक के साथ है। वसुंधरा अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करना चाहते थे। ताकि संपत्ति पर अधिकार जमा सके। इसी शक की वजह से सुब्बम्मा ने बहू की हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस भी हैरान है कि एक महिला इतनी बेरहमी से किसी की हत्या कैसे कर सकती है।

ये कैसा रिश्ता

कहते हैं स्त्री ममतामयी होती है, लेकिन इस केस में ये बिल्कुल नहीं दिखता है। सास और बहू का रिश्ता मां-बेटी जैसा होना चाहिए। अगर सास को अपनी बहू से कोई नाराजगी हो तो उसके साथ खुलकर बातचीत करना चाहिए। लड़ाई और झगड़ा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता है। 

और पढ़ें:

पब्लिक प्लेस पर कपल हुए आउट ऑफ कंट्रोल, 'डर्टी रोमांस' का वीडियो हुआ वायरल-नतीजा भी देख लीजिए

डिनर के बाद बस 2 मिनट का वॉक, इस जानलेवा बीमारी को कर सकता है कंट्रोल, स्टडी में खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान