एक्स हस्बैंड से मांगा स्पर्म फिर नई गर्लफ्रेंड के लिए हो गई प्रेग्नेंट, पढ़ें माथा घूमा देने वाली कहानी

एक महिला जो अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ बच्चे की उम्मीद कर रही है। उसे स्पर्म किसी और ने नहीं बल्कि उसके पूर्व पति ने दिया। इतना ही नहीं तीनों एक ही घर में रहते हैं। रिश्तों की इस उलझी कहानी को पढ़कर दंग रह जाएंगे।

रिलेशनशिप डेस्क. यह कहानी अमेरिका के फ्लोरिडा  में रहने वाली लिंडा फ्रूटस (Linda Fruits), क्रिस्टोफर हर्टिंग (Christopher Haerting) और मैंडी ग्रॉस ( Mandy Gross) के इर्दगिर्द घूमती है। लिंडा फ्रूटस की शादी क्रिस्टोफर हर्टिंग के साथ 8 साल पहले हुई थी। पति-पत्नी का रिश्ता वैसे तो ठीक था, लेकिन सेक्स को लेकर दोनों स्ट्रगल कर रहे थे। उनका रिश्ता प्लेटोनिक हो गया था। लेकिन लिंडा को ये अच्छा नहीं लगता था। उसे लगता था कि क्रिस्टोफर जो डिजर्व करता है उसे मिल नहीं रहा है। 

लिंडा द मेट्रो से बातचीत में कहती हैं कि मैं उसे चूमने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकती थी। मैंने सवाल किया कि क्या हमें ओपन मैरेज करने की जरूरत है। उसे वह चीजें नहीं मिल रही थी जो उसे प्यार प्यार महसूस करने के लिए चाहिए थीं। लिंडा को लगा था कि वो बायोसेक्सुअल है और इसलिए उसने क्रिस्टोफर से शादी की थी। लेकिन उसे उस वक्त एहसास हुआ कि वो लेस्बियन जब वो टिकटॉक पर एक महिला के लिए खुद को आकर्षित पाया।

Latest Videos

तलाक के बाद भी साथ रहती है ये जोड़ी

जिसके बाद साल अगस्त 2021 में लिंडा क्रिस्टोफर से अलग हो गई। लेकिन दोनों अलग रहने की बजाय साथ ही रह रहे थे। वो अपने दो बच्चों की खातिर साथ में बतौर दोस्त रहने का फैसला किए। क्रिस्टोफर कहते हैं कि समय-समय पर यह मुश्किल था,लेकिन हमने हर समय अपनी भावनाओं के जरिए बात की जिससे बहुत मदद मिली।

अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक्स हस्बैंड से मांगा स्पर्म

इसके बाद लिंडा की नई गर्लफ्रेंड 36 साल की मैंडी भी उनके साथ रहने आ गईं। तीनों एक ही घर में रहने लगे। हालांकि उनका रिश्ता throuple नहीं था। लेकिन सब एक छत के नीचे रहने लगे। मुलाकात के कुछ दिन बाद ही मैंडी ने लिंडा से अपने बच्चे को दुनिया में लाने की बात कही। जिसके बाद लिंडा ने अपने एक्स हस्बैंड से स्पर्म डोनेट करने की बात पूछी।

पूर्व पति ने रखी ये शर्त

लिंडा ने बताया कि मैंडी ने मुझे बताया कि कैसे वह हमेशा से मां बनना चाहती थी और एक सक्रिय स्पर्म डोनर को खोजने की कोशिश कर रही थी। जिसके बाद उन्होंने क्रिस्टोफर के सामने यह प्रस्ताव रखा। काफी विचार करने के बाद वो स्पर्म डोनेट करने को तैयार हो गया लेकिन शर्त रखी कि 
मैं सिर्फ डोनर नहीं बल्कि बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में पिता/सह अभिवभावक कानूनी रूप से बनना चाहता था।

एक्स हस्बैंड के स्पर्म से प्रेग्नेंट हुई महिला

लिंडा कहती हैं कि जब क्रिस्टोफर इसके लिए तैयार हो गया तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैंडी को कौन सबसे ज्यादा प्यार करता है। मैं, वो या हमारे दोनों बच्चे। वो बताती हैं कि मैंडी को दोनों बच्चे भी काफी पसंद करते हैं। लिंडा अपने एक्स हस्बैंड के स्पर्म से प्रेग्नेंट हैं और मई 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बच्चे को दुनिया में लेकर आएगी। वहीं, क्रिस्टोफर की जिंदगी में एक लड़की है जिसके साथ वो डेट कर रहे हैं।

लिंडा कहती हैं कि ये कहानी शेयर करने का मकसद बस इतना है कि रिश्ते को लेकर दूसरों को सकारात्मक बना सके। अलगाव जहरीला नहीं होना चाहिए। इससे बच्चे का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उनकी मानसिक स्थिति पर असर हो सकता है। मैं और क्रिस्टोफर एक दोस्त की तरह अपने बच्चों को मिलकर पा रहे हैं। 

और पढ़ें:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट जेट में भरी उड़ान, बेहिसाब संपत्ति की देखें INSIDE PHOTOS

International Wellness Day 2023: 30 से पार कर गई है उम्र, तो साल में 2 बार कराएं ये 5 टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh